पाकिस्तान: इमरान ख़ान पर क्या बोले बिलावल भुट्टो?

वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान: इमरान ख़ान पर क्या बोले बिलावल भुट्टो?
पाकिस्तान: इमरान ख़ान पर क्या बोले बिलावल भुट्टो?

पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं. इन चुनाव में मुख्य रूप से मुक़ाबला पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के बीच माना जा रहा है.

बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने हैं. इन चुनाव में मुख्य रूप से मुक़ाबला पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के बीच माना जा रहा है. वहीं इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ का नाम बैलट पेपर से गायब रहेगा.

इमरान ख़ान को साल 2022 में प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था और फ़िलहाल उन्हें कई मामलों में सज़ा सुनाई जा चुकी है. लेकिन कई लोग इमरान की पार्टी पीटीआई को अलग-थलग किए जाने के बाद चुनाव की वैधता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.

बीबीसी संवाददाता उस्मान ज़ाहिद ने ये सवाल पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के बेटे और पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी के सामने भी रखा.

शूट और एडिट: मुदस्सिर माली और कामिल ख़ान

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)