बागेश्वर उप-चुनाव प्रचार के दौरान उत्तराखंड बेरोज़गार संघ अध्यक्ष की गिरफ़्तारी का सच

बॉबी पंवार

इमेज स्रोत, Bobby Panwar/Facebook

इमेज कैप्शन, उत्तराखंड बेरोज़गार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार.
    • Author, राजेश डोबरियाल
    • पदनाम, देहरादून से बीबीसी हिंदी के लिए

उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार पूरी तेज़ी पर है. 5 सितंबर को यहां मतदान होना है.

हर उपचुनाव की तरह कुछ चीज़ें सामान्य हैं, जैसे कि सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का जीत का दावा. विपक्ष का सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप.

एक बात इस उपचुनाव में ख़ास है, जो उत्तराखंड की राजनीति में कम नज़र आने वाले तथ्य को सामने रखती है, वह है एक तीसरे पक्ष का असर.

उत्तराखंड बेरोज़गार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार.

इमेज स्रोत, मोहन कैंतुरा

इमेज कैप्शन, पुलिस की हिरासत में उत्तराखंड बेरोज़गार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार.

यह तीसरा पक्ष आम आदमी पार्टी या उत्तराखंड क्रांति दल नहीं हैं, यह तीसरा पक्ष है बेरोज़गार.

ज़िला प्रशासन ने बागेश्वर में धारा 144 लगा दी थी. इसके तहत सिर्फ़ एक बार गिरफ़्तारी हुई है.

हालांकि चुनाव प्रचार जारी है, सभी दल धरना-प्रदर्शन, जनसंपर्क भी कर रहे हैं लेकिन गिरफ़्तारी हुई उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और उनके साथियों की.

पुलिस की हिरासत में उत्तराखंड बेरोज़गार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार.

इमेज स्रोत, मोहन कैंतुरा.

इमेज कैप्शन, पुलिस की हिरासत में उत्तराखंड बेरोज़गार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार.

बागनाथ मंदिर में प्रवेश करते समय किया गिरफ्तार

राजनीति के जानकार कह रहे हैं कि उत्तराखंड बीजेपी विपक्ष से नहीं, बेरोज़गारों से डरती है.

पिछले कुछ वक्त से एक के बाद एक सरकारी नौकरियों में धांधली के मामले जैसे सामने आए हैं, युवाओं में उसे लेकर आक्रोश सड़कों पर दिखा है.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

सरकार ने बेरोज़गारों पर जैसे कार्रवाई की है, उससे इस बात में दम लगता है.

बागेश्वर पुलिस ने 25 अगस्त को धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, कार्तिक उपाध्याय, नितिन दत्त, राम कंडवाल, भूपेंद्र कोरंगा को गिरफ्तार कर लिया.

भूपेंद्र कोरंगा ने बीबीसी हिंदी को बताया कि उस दिन क्या हुआ था. वह कहते हैं कि बॉबी पंवार बेरोज़गार संघ के साथियों के साथ उत्तराखंड में बेरोज़गारों और उनके अभिभावकों से मिल रहे हैं.

इसी क्रम में वह अल्मोड़ा, हल्द्वानी होते हुए 25 अगस्त को बागेश्वर आने वाले थे.

इसकी सूचना उन्होंने बागेश्वर के ज़िलाधिकारी और कुमाऊं के कमिश्नर को पत्र के ज़रिए दे दी थी.

इसका जवाब 24 अगस्त की रात 11 बजे के बाद आया. इसमें कहा गया था कि चूंकि बागेश्वर में चुनाव के मद्देनज़र धारा 144 लागू है इसलिए आप क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफ़िसर से अनुमति लें.

जब तक यह जवाब आया तब तक बॉबी पंवार बागेश्वर पहुंच चुके थे.

उन्होंने तय किया कि सुबह रिटर्निंग ऑफ़िसर से मिलकर इस बात की अनुमति ली जाएगी बागेश्वर में अपना अभियान कैसे जारी रख सकते हैं.

इससे पहले उन्होंने बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में दर्शन करने जाना तय किया.

बागेश्वर में कांग्रेस का चुनाव प्रचार.

इमेज स्रोत, उत्तराखंड कांग्रेस.

इमेज कैप्शन, बागेश्वर में कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार का प्रचार करते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस नेता यशपाल आर्य.

बागेश्वर पुलिस का क्या कहना है

कोरंगा बताते हैं कि सुबह वे 5 लोग बागनाथ मंदिर जाने के लिए निकले. जैसे ही उन्होंने नुमाइश खेत में गाड़ी खड़ी की, वहां बागेश्वर के कोतवाल पहुंच गए.

उन्होंने बॉबी पंवार को एक पत्र दिया. उसमें चुनाव संहिता का उल्लंघन न करने की हिदायत थी. पत्र रिसीव करते ही उन्होंने बॉबी पंवार से उनका फ़ोन मांगा. जिसे उन्होंने देने इनकार कर दिया.

इस पर पुलिस की एसओजी टीम ने पंवार और उनके साथियों गिरफ्तार कर सीजेएम अदालत में पेश किया. वहां से उन्हें बिना शर्त ज़मानत मिल गई.

बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि बॉबी पंवार अपने समर्थकों के साथ बागनाथ मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता और सभा आदि कर सकते हैं.

इससे उनकी चुनाव को प्रभावित करने की मंशा ज़ाहिर हो रही थी, इसलिए पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

बागेश्वर में कमलेश गोस्वामी के परिजनों से मिलते बॉबी पंवार.

इमेज स्रोत, बॉबी पंवार.

इमेज कैप्शन, बागेश्वर में कमलेश गोस्वामी के परिजनों से मिलते बॉबी पंवार.

चुनाव प्रचार का कवरेज और प्रशासन

बागेश्वर चुनाव की कवरेज को लेकर प्रशासन का बर्ताव मीडिया के साथ दोस्ताना नहीं रहा. 'यूके वाणी' वेबसाइट के चैनल हेड मोहन कैंतुरा देहरादून से चुनाव कवर करने के लिए बागेश्वर पहुंचे थे.

बॉबी पंवार की गिरफ़्तारी से कुछ देर पहले वह कुछ दूरी पर स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे थे. शोर सुनकर वह घटनास्थल की ओर दौड़े. उन्होंने गिरफ़्तारी का फ़ेसबुक पर लाइव प्रसारण शुरू कर दिया.

इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. जब उन्होंने कवरेज नहीं रोका तो पुलिस ने कथित तौर पर उनकी माइक आईडी ज़मीन पर पटककर तोड़ दी और फ़ोन फेंक दिया. इससे वह टूट गया.

कैंतुरा बताते हैं कि उनके इस लाइव को अबतक सवा लाख से ज़्यादा बार देखा गया है.

वो कहते हैं कि इस दौरान कुछ लोग 'बॉबी पंवार ज़िंदाबाद', 'बेरोज़गार संघ ज़िंदाबाद' के नारे लगा रहे थे, लेकिन वो बॉबी पंवार के साथ नहीं थे.

स्थानीय पत्रकारों ने उन्हें बताया कि नारे लगाने वाले लोग बजरंग दल और भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े थे. इन लोगों ने भी कैंतुरा के साथ धक्का-मुक्की की थी.

बागेश्वर जिला प्रशासन का आदेश.

इमेज स्रोत, बॉबी पंवार

इमेज कैप्शन, बागेश्वर उपचुनाव के मीडिया कवरेज के लिए प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश.

बजरंग दल की भूमिका

कोरंगा भी कहते हैं, "यह सोची-समझी साज़िश थी. बजरंग दल का ज़िला अध्यक्ष कोतवाल के साथ मिलकर बात कर रहा था. वो बॉबी पंवार और बेरोज़गार संघ के समर्थन में नारे लगा रहा था. उसे ज़िले में सब जानते हैं, लेकिन कोतवाल ऐसे दिखा रहे थे कि जैसे उसे वहां पहली बार देखा हो."

कैंतुरा ने स्थानीय पत्रकारों के साथ मिलकर रिटर्निंग ऑफ़िसर से शिकायत की, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

कैंतुरा से हुई बदतमीज़ी का सवाल जब कुछ स्थानीय पत्रकारों ने बागेश्वर की ज़िलाधिकारी अनुराधा पाल से पूछा तो उन्होंने कहा, ''कह रहे थे कि उनके पास आईडी थी, तो वह आईडी आपके उत्तराखंड के किसी दूसरे प्रेस की होगी, लेकिन वह बागेश्वर की तो नहीं है. वह बागेश्वर का सर्टिफ़ाइड प्रेस वाला तो नहीं है.''

प्रशासन ने केवल कैंतुरा के साथ ही ऐसा नहीं किया. एक स्थानीय पत्रकार को बॉबी पंवार का इंटरव्यू प्रसारित करने पर धमकाया गया.

नाम ज़ाहिर न करने की शर्त पर एक वेबसाइट और यू-ट्यूब चैनल चलाने वाले इस पत्रकार ने बताया, "बॉबी पंवार का इंटरव्यू प्रकाशित करने पर उसे वापस लेने का दबाव उन पर बनाया गया. इनकार पर उससे दो साल की इनकम का स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेज़ मांगे गए. इस बारे में लिखित आदेश मांगने के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में है."

बागेश्वर में बीजेपी की सभा में आए लोग.

इमेज स्रोत, उत्तराखंड बीजेपी

इमेज कैप्शन, बागेश्वर में बीजेपी की सभा में आए लोग.

मीडिया के लिए प्रशासन का आदेश

इन घटनाओं के बाद प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा कि चुनाव की कवरेज के लिए बागेश्वर से बाहर के पत्रकारों को प्रशासन से इजाज़त लेनी होगी.

बागेश्वर की घटना अकेली और अपवाद नहीं है. राज्य की बीजेपी सरकार को विपक्ष की ख़ास परवाह नहीं है, लेकिन बेरोज़गारों के हर प्रदर्शन पर वह सतर्क हो जाती है. पुलिस सक्रिय हो जाती है.

इस साल 9 फरवरी को भर्ती घोटालों के विरोध में देहरादून के गांधी पार्क में बेरोज़गार संघ ने धरना दिया था.

इसमें जितने युवाओं की भीड़ पहुंची थी, वो अलग उत्तराखंड राज्य के लिए चले आंदोलन के बाद पहली बार इतनी संख्या में थी. पुलिस ने बेरोज़गारों पर लाठीचार्ज किया था.

मार्च में जब बेरोज़गार संघ ने गांधी पार्क में सत्याग्रह शुरू करने का ऐलान किया तो देहरादून नगर-निगम ने पार्क में धरना-प्रदर्शन प्रतिबंधित कर दिया.

वहां से बेरोज़गारों को एकता विहार स्थित धरनास्थल भेज दिया गया.

पुलिस ने एक बार फिर बेरोज़गार संघ को निशाना बनाया. पुलिस ने धरना दे रहे युवाओं को हिरासत में ले लिया.

उत्तराखंड आंदोलन के मूल में पहाड़ी क्षेत्र की पहचान से भी ज़्यादा कोई मुद्दा था तो वह था रोज़गार.

अलग राज्य के लिए चले आंदोलन के दौरान लगने वाला एक नारा था, 'नशा नहीं, रोज़गार दो'. लेकिन बीते 22-23 सालों में हुआ इसके विपरीत ही है.

उत्तराखंड में रोज़गार की तलाश में पलायन लगातार जारी है. कोरोना के दौरान में वापस घर लौटे लाखों लोग लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर काम की तलाश में दूसरे राज्यों में चले गए.

राज्य में पिछले कुछ समय से हुई भर्ती परीक्षाएं एक के बाद एक घोटालों से घिरी नज़र आ रही हैं.

कई पुरानी भर्ती परीक्षाओं में भी घोटाले सामने आए हैं, जिनके आधार पर लोग सालों से नौकरी कर रहे थे.

इस बीच लगातार बेरोज़गारों की मांग उठा रहा बेरोज़गार संघ और उसके अध्यक्ष बॉबी पंवार एक मंच बन गए हैं. बेरोज़गार युवा इस मंच पर अपनी बातें रखते हैं.

यह बेरोज़गार संघ अधिकतर भर्ती घोटालों का पर्दाफाश करने का दावा करता है.

देहरादून के गांधी पार्क में धरना देते युवा.

इमेज स्रोत, पंकज क्षेत्री, फेसबुक.

इमेज कैप्शन, देहरादून के गांधी पार्क में जुटे युवाओं को हटाने की कोशिश करती पुलिस.

आंदोलनकारी और सरकार

श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर एमएम सेमवाल कहते हैं, "वास्तविक बदलाव तब आता है जब आंदोलनकारी सत्ता में आते हैं, जैसे असम में आसू के नेता सरकार में शामिल हुए थे, लेकिन उत्तराखंड में कौन नेता आंदोलन से निकला है?"

वरिष्ठ पत्रकार और आंदोलनकारी रमेश कृषक बॉबी पंवार की गिरफ़्तारी के बाद कोर्ट पहुंचने वाले लोगों में शामिल थे.

वो कहते हैं कि सरकार युवाओं से डरी हुई है. एक युवक युवाओं का मुद्दा उठाकर पूरे प्रदेश में घूम रहा है तो आपने धारा-144 लगा दी. ऐसे में स्कूल, कॉलेज में बच्चे कैसे पढ़ेंगे?

वो कहते हैं, "दरअसल यह सब इसलिए किया गया है ताकि मुद्दे न उठें. दोनों ही दल बीजेपी और कांग्रेस मुद्दों से डरे हुए हैं. वे मुद्दों से दूर हैं इसलिए ऐसी हरकतें करते हैं."

"आप बीते 15 दिन का आंकड़ा उठाकर देख लीजिए 5 से अधिक बच्चों को बाघ उनके घर से, आंगन से उठाकर ले जा चुका है. कोई बात कर रहा है इसकी?"

कृषक कहते हैं कि वन संरक्षण कानून आदमी को तो रोकता है लेकिन खनन माफ़िया को नहीं रोकता. खड़िया खनन इतने बड़े पैमाने पर हो रहा है कि बागेश्वर में नदी सफ़ेद बहती है, क्योंकि उसमें खड़िया का चूरा आता है.

उनके मुताबिक, "बागेश्वर का कमलेश गोस्वामी, अग्निवीर परीक्षा में असफल हो जाता है और आत्महत्या कर लेता है. वह फ़िजिकल और मेडिकल में फिट था, एनसीसी का सी सार्टीफिकेट उसके पास था, उसे सीधे भर्ती हो जाना चाहिए था. लेकिन आप इस बारे में बात नहीं करना चाहते."

"उत्तराखंड में स्थिति यह है कि सरकार को युवाओं से, बेरोज़गारों से डर लगता है, इसीलिए बॉबी पंवार को गिरफ़्तार कर लिया जाता है. लेकिन उनकी बात लोगों तक पहुंच ही गई है. इस बार न सही, अगली बार तो ये नेता इन मुद्दों से नहीं भाग पाएंगे."

बेरोज़गारों के दबाव का असर बागेश्वर चुनाव में कितना पड़ता है यह समय ही बताएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)