इसराइल: प्रधानमंत्री नेतन्याहू के ख़िलाफ़ अपने ही लोग सड़कों पर क्यों उतरे

बिन्यामिन नेतन्याहू

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इसराइल में बिन्यामिन नेतन्याहू सरकार के ख़िलाफ़ कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं
    • Author, जैसमिन डायर और फरानाक अमिदी
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

पिछले साल सात अक्टूबर को हमास के चरमपंथियों ने इसराइल पर हमला किया था. इस हमले के बाद इसराइल में पहली बार देशव्यापी हड़ताल देखने को मिली है.

नेतन्याहू सरकार के ख़िलाफ़ पूरे इसराइल के कई शहरों में प्रदर्शन हुए हैं. ये व्यापक प्रदर्शन हाल में दक्षिणी ग़ज़ा में छह बंधकों की लाशों की बरामदगी के साथ शुरू हुए थे.

विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

उनका कहना है कि नेतन्याहू सिर्फ़ अपना राजनीतिक वजूद बचाए रखने के लिए युद्धविराम (इसराइल और हमास के बीच) और बंधकों की रिहाई के लिए होने वाले समझौते को रोक रहे हैं.

हमास से युद्ध को लेकर नेतन्याहू की रणनीति को बंधकों के परिजन पहले ही ख़ारिज कर चुके हैं. लेकिन पिछले दिनों जब बंधकों की लाशें बरामद हुईं तो परिजनों का ग़ुस्सा फूट पड़ा.

बीबीसी

इमेज स्रोत, बीबीसी

इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इसराइली सेना ने ये लाशें दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह शहर की एक भूमिगत सुरंग से बरामद की थीं.

इन लोगों की पहचान कारमेल गैत, इडेन यरुशालमी, हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन, एलेक्ज़ेंडर लोबानोव, अल्मोग सारुसू और मास्टर सार्जेंट ओरी डेनिनो के तौर पर हुई थी.

कहा जा रहा था कि इनमें से तीन को जुलाई में युद्धविराम पर पहले दौर की बातचीत के दौरान छोड़ा जाना था.

प्रदर्शनकारी क्या चाहते हैं?

इसराइल

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, इसराइल में नेतन्याहू के ख़िलाफ़ आक्रामक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

नेतन्याहू के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग जिन तख्तियों के साथ नारे लगा रहे थे, उन पर लिखा था, ''आप सरकार के मुखिया हैं, इसलिए आरोप भी आप पर ही लगेगा.''

इसराइल पर पिछले साल सात अक्टूबर के हमले के बाद से 11 महीने बीत चुके हैं. लेकिन अब भी ग़ज़ा में हमास के क़ब्ज़े में 97 बंधक क़ैद हैं. माना जा रहा है कि इनमें से 33 की मौत हो चुकी है.

प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि हमास के साथ युद्धविराम का समझौता हो ताकि बाकी बचे 97 बंधकों को छुड़ाया जा सके.

शेरोन लिफ्सशिट्ज के पिता ओडेड भी इन बंधकों में शामिल हैं. उन्होंने बीबीसी रेडियो 4 के कार्यक्रम टुडे प्रोग्राम को बताया, ''हमें हर वक़्त उनके मारे जाने का डर लगा रहता था. उन लोगों की हत्या हमास के साथ समझौते में देर की वजह से ही हुई.''

उन्होंने कहा, ''प्रदर्शनकारियों का संदेश साफ़ है. वो तब तक अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे, जब तक कि हमारे लोग घर न आ जाएं और ये निरर्थक युद्ध बंद न हो जाए.''

बंधकों के परिवारों के फोरम ने कहा है कि जिन छह लोगों की लाशें मिलीं, उन्हें हाल में मारा गया है. इससे पहले वो 11 महीनों तक हमास की क़ैद में प्रताड़ना, दुर्व्यवहार और भुखमरी झेलते हुए जीवित थे.

फोरम ने एक बयान में कहा कि दरअसल समझौते में देर होने की वजह से ही ये बंधक और उनके जैसे दूसरे बंधकों को मौत को सामना करना पड़ा.

विरोध-प्रदर्शन के पीछे कौन

इसराइल

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, नेतन्याहू पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह हमास के नियंत्रण से इसराइली बंधकों को छुड़ाएं

अक्टूबर 2023 के बाद यह इसराइल में सबसे बड़ी आम हड़ताल है. हड़ताल कराने में इसराइल की प्रमुख ट्रेड यूनियन हिस्टाड्रट की सबसे अहम भूमिका रही है.

बंधकों और लापता लोगों के परिवार वालों के फोरम ने आम लोगों से विशाल प्रदर्शन में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि वो पूरे देश को ठप कर दें. इसके बाद कई सार्वजनिक सेवाएं बाधित हुईं और प्रमुख सड़कों पर आवाजाही में अड़चनें आईं.

इसराइल में विपक्ष के नेता और पूर्व प्रधानंत्री येर लैपिड प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आगे आए हैं. उन्होंने कहा कि वे सभी इसराइली, जिनके दिल बंंधकों की मौत की ख़बरों से टूट गए हैं, वो प्रदर्शनकारियों का साथ देने के लिए आगे आएं.

इसराइली सरकार ने क्या किया

इसराइल

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, इसराइल में इस आम हड़ताल का असर कई शहरों में साफ़ दिख रहा है

बिन्यामिन नेतन्याहू ने इस आरोप को ख़ारिज कर दिया है कि उन्होंने ही युद्धविराम के लिए समझौते की कोशिश रोक दी है. उन्होंने इसके लिए सीधे हमास को दोषी ठहराया है.

उन्होंने कहा कि इसराइल तब तक चैन से नहीं बैठेगा, जब तक कि इन मौतों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ न लिया जाए.

हमास के अधिकारी इज़्ज़-अल-रिश्क ने कहा है कि इसराइल युद्धविराम के लिए समझौते पर राज़ी नहीं था. यही इन मौतों की वजह है. हालांकि उन्होंने इस बात का सीधा जवाब नहीं दिया कि बंधक कैसे मारे गए.

स्कूल, एयरपोर्ट और बैंकों में कामकाज़ में रुकावट को देखते हुए इसराइल के लेबर कोर्ट ने दोपहर दो बजे तक आम हड़ताल रोकने का निर्देश दिया था. लेकिन प्रदर्शनकारी शाम तक डटे रहे. पहले दो दिनों की हड़ताल का आह्वान किया गया था.

इसरइल के वित्त मंत्री बेज़ालेल स्मोतरिच अपने धुर दक्षिणपंथी विचारों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस हड़ताल को ग़ैरक़ानूनी क़रार देते हुए कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है.

इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांत काफ़ी पहले से नेतन्याहू से युद्धविराम के बात करने के लिए अपील करते रहे हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसराइल की रक्षा कैबिनेट से नेतन्याहू की सौदेबाजी की मांग को पलटने की अपील करते हुए लिखा, ''जो अपहृत निर्ममतापूर्वक मार दिए गए हैं, उनके लिए (बातचीत की पहल) बहुत देर हो चुकी है. जो फ़िलहाल हमास की क़ैद में हैं, उनका घर लौटना ज़रूरी है.’’

इसराइल में आम लोगों का रुख़ क्या है?

बिन्यामिन नेतन्याहू

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, नेतन्याहू देश के भीतर और बाहर हर मोर्चे पर घिरे हुए हैं

बंधकों के परिवारों के समर्थन में आम इसराइली भी सड़कों पर उतरे.

हालांकि कई शहरों और नगरपालिकाओं ने हड़ताल में हिस्सा लेने से इनकार किया था. लेकिन इसके बावजूद लोग उनके समर्थन में सड़कों पर उतरे.

कुछ लोग हड़ताल की अपील से सहमत नहीं थे.

तेल अवीव में रहने वाली तमारा ने बीबीसी से कहा वो हड़ताल की अपील से सहमत नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ''हम बंधकों की वापसी चाहते हैं. हर चीज़ को बंद कर देना इसका कोई हल नहीं है. हमें ज़िंदा रहना है.''

तेल अवीव में रहने वाली निवा ने कहा कि उन्हें ये देख कर आश्चर्य हो रहा है कि हड़ताल के बावजूद कई दुकानें ख़ाली हैं.

उन्होंने बीबीसी से कहा, ''ये देश टकराव के मूड में है. लेकिन नेतन्याहू सुन नहीं रहे हैं.''

''इस पूरे माहौल में कुछ बदलना होगा. हम हर वक़्त डर में क्यों रहें.''

विरोध प्रदर्शनों का नेतन्याहू सरकार पर क्या असर होगा?

इन प्रदर्शनों का मक़सद सरकार पर युद्धविराम के लिए बहुप्रतीक्षित समझौते के लिए दबाव डालना है.

लेकिन फ़िलहाल लोगों के मन में नेतन्याहू के लिए काफ़ी ग़ुस्सा है. इसलिए ये कहना मुश्किल है कि इस रणनीति से कोई सार्थक बदलाव होगा कि नहीं.

पूर्व कंजर्वेटिव सांसद और ब्रिटिश सरकार में मंत्री रह चुके अलीस्तेयर ब्रट ने बीबीसी से कहा, ''नेतन्याहू अपनी ही कैबिनेट के जाल में फंस चुके हैं, जो ये नहीं चाहते कि वो हमास के साथ कोई डील करें. इसके अलावा वो ख़ुद भी एक ऐसे रास्ते पर चल पड़े हैं, जिसमें वो अपने किए वादे को पूरा करके ही सफल हो सकते हैं.''

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)