अमेरिकी संसद में भी हुआ नेतन्याहू का विरोध, बाइडन से मुलाक़ात में क्या होगा?
अमेरिकी संसद में भी हुआ नेतन्याहू का विरोध, बाइडन से मुलाक़ात में क्या होगा?
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू अमेरिका में हैं. मक़सद है- ग़ज़ा में जंग को लेकर इसराइल की नीतियों के लिए समर्थन जुटाना.
साथ ही ये कोशिश करना कि पिछले दिनों अमेरिका की अपीलों को नज़रअंदाज़ करने से अगर कोई नाराज़गी बनी है, तो उसे भी दूर किया जाए.
इसी कड़ी में नेतन्याहू ने अमेरिकी संसद को भी संबोधित किया. तो क्या अपने मक़सद में क़ामयाब हो पाएंगे नेतन्याहू? इसी पर चर्चा आज कवर स्टोरी में.



