ग़ज़ा की सत्ता से हमास को हटाने की मांग क्यों कर रहे हैं फ़लस्तीनी

हमास के ख़िलाफ़ ग़ज़ा में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty Images

सैकड़ों लोगों ने ग़ज़ा में हमास के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और हमास और इसराइल के बीच जंग ख़त्म करने और इस समूह के सत्ता से हटने की मांग की.

इस सप्ताह उत्तरी ग़ज़ा के बेत लाहिया में हुआ प्रदर्शन अक्तूबर 2023 से शुरू हुए जंग के बाद सबसे बड़ा हमास विरोधी प्रदर्शन था.

हमास के आलोचक एक्टिविस्टों द्वारा सोशल मीडिया पर जो वीडियो साझा किए गए हैं उसमें युवा लोग "हमास आउट" के नारे लगाते दिख रहे हैं.

ये प्रदर्शन, ग़ज़ा में क़रीब दो महीने तक के संघर्ष विराम के बाद इसराइली सैन्य अभियान के फिर से शुरू होने के बाद हुए हैं.

लाइन

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

लाइन

18 मार्च को जबसे इसराइल मिलिटरी ने हवाई हमले शुरू किए हैं, सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हज़ारों लोग विस्थापित हुए हैं.

इसराइल ने हमास पर संघर्ष विराम को बढ़ाने वाले नए अमेरिकी प्रस्ताव को ख़ारिज़ करने का आरोप लगाया है लेकिन हमास ने इसराइल पर जनवरी में हुए मूल समझौते से हटने का आरोप लगाया है.

बुधवार को एक बयान में हमास ने युद्ध फिर से शुरू करने के लिए इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू को ज़िम्मेदार ठहराया है.

उधर हमास समर्थकों ने इन प्रदर्शनों की अहमियत को कम करके दिखाने की कोशिश की और इसमें भाग लेने वालों को ग़द्दार क़रार दिया.

प्रदर्शनकारी क्या चाहते हैं?

ग़ज़ा में हमास के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कई प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे जंग से थक चुके हैं

प्रदर्शनकारियों ने बीबीसी से कहा कि वे जंग से "तंग" आ चुके हैं.

बीबीसी अरबी के ग़ज़ा लाइफ़लाइन प्रोग्राम से बात करते हुए ग़ज़ा की निवासी फ़ातिमा रियाद अल आमरानी ने कहा, "हम सो नहीं सकते, खा नहीं सकते और यहां तक साफ़ पानी भी नहीं मिल सकता. यह एक सामान्य जीवन नहीं बल्कि अपमानजनक ज़िंदगी है. जिस भी शब्द में कहें, हम थक चुके हैं."

नाम न ज़ाहिर करते हुए ग़ज़ा के एक निवासी ने बीबीसी से कहा कि इस इलाक़े पर हमास का शासन जारी नहीं रह सकता, "हमास को ग़ज़ा से नियंत्रण छोड़ना होगा. हमने बहुत हिंसा और तबाही देख ली है. इस समय, हम इसराइल या पश्चिमी दुनिया से मुक़ाबला करने की स्थिति में नहीं है और लगता है कि पूरी दुनिया हमारे ख़िलाफ़ है."

एक अन्य निवासी ने अपनी पहचान उजागर किए बिना, प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बारे में बताया, "भूख़, ग़रीबी और मौतों की वजह से मैं इस प्रदर्शन में शामिल हुआ. मैंने अपना बेटा खोया और इसकी कोई भरपाई भी नहीं थी. हम एक नई मातृभूमि चाहते हैं."

प्रायोजित या स्वतःस्फ़ूर्त प्रदर्शन?

ग़ज़ा में हमास के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में हमास के ख़िलाफ़ प्रदर्शन को कई जानकारों ने स्वतःस्फ़ूर्त माना है, क्योंकि प्रदर्शनकारियों में अधिकांश लोग किसी राजनीतिक गुट से नहीं जुड़े हुए थे

फ़लस्तीन में इंडिपेंडेंट कमिशन फ़ॉर ह्यूमन राइट्स के डायरेक्टर जनरल डॉ. अम्मार ड्वीक ने कहा कि ऐसा लगता है कि ग़ज़ा में जिन हालात में लोग रह रहे हैं उसके बावजूद ये प्रदर्शन स्वतःस्फ़ूर्त और शांतिपूर्ण थे.

उन्होंने कहा, "लोग निराशा की हद तक पहुंच गए हैं और उनका मानना है कि अगर हमास नियंत्रण छोड़ता है तो इससे उनकी मानवीय मदद से जुड़ी मुश्किलें कम हो सकती हैं."

वॉशिंगटन में मिडिल ईस्ट इंस्टीट्यूट में रिसर्चर डॉ. हसन नीम्नेह इस बात से सहमत दिखे कि हालांकि ये प्रदर्शन स्वतःस्फूर्त दिखाई दिए, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे भविष्य में ग़ज़ा पर किस ग्रुप का शासन देखना चाहते हैं.

एक फ़लस्तीनी एक्टिविस्ट अब्दुलहमीद अब्देल-आत्ती ने कहा कि अधिकांश प्रदर्शनकारी और प्रदर्शनों के आयोजक राजनीतिक रूप से स्वतंत्र युवा लोग हैं जिनका किसी राजनीतिक गुट से संबंध नहीं था.

ग़ज़ा से बाहर रह रहे ऐसे कई लोगों से बीबीसी ने बात की, जिनका कहना है कि इस प्रदर्शन में उनका हाथ था.

बंटी हुई फ़लस्तीनी राजनीति

वीडियो कैप्शन, इसराइली हमलों के बीच ग़ज़ा में कैसे हैं हालात?
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

सालों से फ़लस्तीनी लोगों का राजनीतिक नेतृत्व सत्ता के दो केंद्रों के बीच गहरे तौर पर बंटा रहा है. ग़ज़ा में हमास और कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में फ़लस्तीनी अथॉरिटी (पीए) के मार्फ़त शासन करने वाला फ़तह मूवमेंट.

साल 2006 में जब फ़लस्तीनी संसदीय चुनाव में हमास को भारी जीत मिली उसके बाद ही हमास और फ़तह के बीच का मतभेद नाटकीय रूप से बढ़ गया. इस चुनाव के बाद हमास के प्रतिद्वंद्वी, प्रेसीडेंट महमूद अब्बास के फ़तह मूवमेंट को ग़ज़ा में सत्ता छोड़नी पड़ी.

अपनी जीत के बाद हमास ने इसराइल के साथ पिछले फ़लस्तीनी समझौतों पर हस्ताक्षर करने, साथ ही इसराइल की वैधता की मान्यता देने और हिंसा छोड़ने की सभी कोशिशों का विरोध किया.

अतीत में, इसराइल के वजूद को स्वीकार करने वाली फ़लस्तीनी अथॉरिटी ही एकमात्र संस्था रही थी, जिसके माध्यम से इसराइल और बाकी दुनिया फ़लस्तीनियों से बातचीत करती थी.

इसका नतीजा ये हुआ कि हमास की अगुवाई वाली नई सरकार को इसराइल और पश्चिमी देशों में इसके सहयोगियों की ओर से कड़े आर्थिक और राजनयिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा.

साल 2007 में, फ़तह के वफ़ादार बलों को हमास ने ग़ज़ा से निर्वासित कर दिया और इसके जवाब में इसराइल और पश्चिमी सहयोगियों की ओर से ग़ज़ा पर कड़ी नाकाबंदी लागू कर दी गई.

तबसे हमास और फ़तह के बीच समझौते की लगातार कोशिशें विफल हुई हैं.

क्या ग़ज़ा में राजनीतिक बदलाव हो सकता है?

हमास के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हमास का कहना है कि ग़ज़ा में भयानक हालात का राजनीतिक फ़ायदा उठाने की कोशिश हो रही है

जबसे जंग शुरू हुई है, हमास के ख़िलाफ़ खुली आलोचना तेज़ हुई है, सड़कों और ऑनलाइन दोनों जगहों पर, हालांकि अभी भी ऐसे लोग हैं जो कट्टर वफ़ादार हैं और इस ग्रुप के आधार में कितना बदलाव हुआ है इसका ठीक-ठीक अंदाज़ा लगाना मुश्किल है.

पर्यवेक्षकों का ये भी कहना है कि अक्तूबर 2023 में शुरू हुई जंग से बहुत पहले ही हमास के ख़िलाफ़ विरोध शुरू हो चुका था.

हालांकि उत्पीड़न के डर से यह दबा रहा.

हालिया प्रदर्शनों के बाद, ग़ज़ा में फ़तह के प्रवक्ता मुंथर अल-हायेक ने हमास से अपील की है कि "जनता की आवाज़ सुने और सत्ता छोड़े."

उन्होंने कहा कि हमास की मौजूदगी "फ़लस्तीनी मुद्दे के लिए ख़तरा" बन चुकी है.

बीबीसी की कई कोशिशों के बावजूद हमास ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

लेकिन एक फ़ेसबुक ग्रुप में हमास के अधिकारी बासेम नईम ने कहा कि "हमारे लोगों के ख़िलाफ़ आक्रामकता और हमारे राष्ट्र के साथ विश्वासघात के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करने का हर किसी को अधिकार है. "

लेकिन नईम ने कहा कि ग़ज़ा में "भयानक मानवीय हालात" का इस्तेमाल "संदिग्ध राजनीतिक एजेंडे" के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

कई एक्टिविस्टों ने बीबीसी को बताया कि उन्हें लगता है कि प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)