सीज़फायर के बाद पहली बार ग़ज़ा पहुंचे बीबीसी संवाददाता ने क्या देखा
सीज़फायर के बाद पहली बार ग़ज़ा पहुंचे बीबीसी संवाददाता ने क्या देखा
ग़ज़ा 41 किलोमीटर लंबा एक ऐसा इलाक़ा है, जहां बाइस लाख लोग रहते हैं. इनमें तक़रीबन बीस लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें जिंदगी बसर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की ज़रूरत है.
इसराइल और हमास में सीज़फ़ायर होने के बाद, अब यहां हवाई रास्ते से भी मदद पहुंच रही है.
लेकिन, इसराइल के एक क़दम की वजह से आने वाले वक़्त में यहां मदद पहुंचना और मुश्किल हो सकता है. क्या है वजह, इसी की बात आज कवर स्टोरी में.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



