क्या ग़ज़ा छोड़कर जाने के लिए तैयार हैं फ़लस्तीनी?
क्या ग़ज़ा छोड़कर जाने के लिए तैयार हैं फ़लस्तीनी?
मिडल ईस्ट की ग़ज़ा का भविष्य कैसा हो, इसे लेकर योजनाएं बनाई जा रही हैं. अरब मुल्क़ों के नेता मिस्र की राजधानी काहिरा में एक बैठक कर रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से कहा है कि वो ग़ज़ा को अमेरिका के कंट्रोल में लेकर दस लाख से ज़्यादा फ़लस्तीनियों को विस्थापित करना और ग़ज़ा को मध्य पूर्व की एक बेहतरीन जगह बनाना चाहते हैं.
इसके बाद अरब देशों पर इसका विकल्प तैयार करने का दबाव बढ़ गया है. लेकिन जब सभी ग़ज़ा को लेकर योजनाएं बना रहे हैं तो ग़ज़ा के लोग क्या कह रहे हैं. देखिए बीबीसी संवाददाता पॉल ऐडम्स की ये रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



