रायन वेसली राउथ: ट्रंप पर हमले का संदिग्ध पूर्व अफ़ग़ान सैनिकों को पाकिस्तान के रास्ते यूक्रेन भेजना चाहता था

रायन राउथ

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रायन वेसली राउथ डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास के लिए एक संदिग्ध के तौर पर हिरासत में लिया गया है
    • Author, एन बटलर
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

अमेरिकी मीडिया ने फ़्लोरिडा में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान रायन वेसली राउथ के रूप में की है.

58 वर्षीय राउथ अमेरिकी राज्य नॉर्थ कैरोलिना से आते हैं और उन्होंने अपना अधिकतर समय वहीं व्यातीत किया है. लेकिन ताज़ा प्रॉपर्टी दस्तावेज़ों के मुताबिक वो हाल में अमेरिका के हवाई राज्य में रह रहे थे.

उनकी गतिविधियों से उनकी राजनीतिक विचारधारा की मिली-जुली तस्वीर उभरती है. वे यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद छिड़ी जंग पर काफ़ी उग्र विचार रखते हैं. इसके अलावा अमेरिका में उनपर मुकदमें भी चलते रहे हैं.

इस संदिग्ध व्यक्ति के बारे में हमें ये बातें पता चली हैं -

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

राउथ क्या करते हैं?

राउथ पर आरोप है कि वे रविवार को एके-47 जैसी राइफ़ल के साथ फ्लोरिडा के 'ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ़ कोर्स' पर गए थे. अमेरिका की संघीय अपराध जांच एजेंसी एफ़बीआई ने गोल्फ़ कोर्स की झाड़ियों से हथियार, स्कोप, दो बैग और एक गो-प्रो कैमरा बरामद किया है.

हालांकि राउथ घटनास्थल से अपनी कार में भागने में कामयाब रहे थे लेकिन एक प्रत्यक्षदर्शी ने उनकी काली निशान कार की तस्वीर खींच ली थी.

इसके बाद कार के बारे में एक एलर्ट जारी किया गया था. पाम बीच काउंटी के शेरिफ़ रिक ब्रेडशॉ ने बताया कि गोल्फ़ कोर्स की झाड़ियों में गन मिलने के 45 मिनट के भीतर दो पुलिस अधिकारियों ने राउथ की गाड़ी खोज लिया था. इसके बाद राउथ को गिरफ़्तार कर लिया गया.

राउथ के सोशल मीडिया पोस्ट कैसे हैं?

झाडियों में रखा हथियार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, संदिग्ध इस हथियार को छोड़कर फ़रार हो गया था, जिसे बाद में पकड़ लिया गया

बीबीसी वेरिफ़ाई को राउथ के नाम से मैच करने वाले सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल मिले हैं. सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट्स में राउथ ये कहते हैं कि लोगों को यूक्रेन जाकर रूस के ख़िलाफ़ युद्ध में उसकी मदद करनी चाहिए.

बीबीसी के अमेरिकी पार्टनर सीबीएस के मुताबिक एक्स पर एक पोस्ट में राउथ लिखते है, "मैं हवाई से आपके बच्चों, परिवार और लोकतंत्र की लड़ाई में शामिल होने के लिए यूक्रेन आ रहा हूँ. मैं आऊंगा और आपके लिए अपनी जान दे दूंगा."

उनके प्रोफ़ाइल पर फ़लस्तीन और ताइवान का समर्थन करने वाले और चीन का विरोध करने वाले संदेश भी हैं. इन्हीं में चीन पर कोविड के संदर्भ में 'बायोलॉजिकल वारफ़ेयर' छेड़ने के आरोप भी शामिल हैं.

सीबीएस के अनुसार एक वक्त में राउथ ट्रंप के समर्थक थे क्योंकि उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि '2016 में रिपब्लिकन मेरी चॉइस थे'. इसके बाद राउथ लिखते हैं कि 'अब हालात खराब हो रहे हैं' और अब 'अगर आप मर जाएं तो मैं ख़ुश हो जाऊंगा.'

राउथ सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से पेनसिल्वेनिया में हुई शूटिंग के पीड़ितों से मिलने की अपील भी करते रहे हैं. पेनसिल्वेनिया के बटलर में जुलाई में ट्रंप पर एक और हमला हुआ था.

यूक्रेन से राउथ का क्या कनेक्शन?

ट्रंप पर एक और हमले के प्रयास की जांच करते अधिकारी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रंप पर एक और हमले के प्रयास की जांच करते अधिकारी

साल 2023 में राउथ ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया था कि वो जंग में यूक्रेन की मदद करना चाहते हैं. और वो इसके लिए तालिबान से बचकर भागे अफ़ग़ान सैनिकों का इस्तेमाल करना चाहते हैं.

अख़बार को दिए एक टेलिफ़ोन इंटरव्यू में राउथ ने कहा था कि दर्जनों सैनिकों की इस अभियान में रूचि है और वे इन्हें पाकिस्तान और ईरान से अवैध तौर पर यूक्रेन बेचने के इच्छुक हैं.

राउथ ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, “पाकिस्तान एक भ्रष्ट मुल्क है जहां हम कुछ फ़र्जी पासपोर्ट ख़रीद सकते हैं."

राउथ ने तब बताया था कि वो 'यूएस कमिशन ऑन सिक्युरिटी एंड को-ऑपरेशन इन यूरोप' के अधिकारियों से मिलने के लिए वाशिंगटन में हैं ताकि यूक्रेन की और मदद की जा सके.

इस साल जुलाई महीने तक राउथ ये सब करते रहे हैं.

क्या राउथ का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है?

पाम बीच काउंटी के शेरिफ़ रिक ब्रेडशॉ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाम बीच काउंटी के शेरिफ़ रिक ब्रेडशॉ झाड़ियो में रखे हथियार की तस्वीर दिखाते हुए
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक़ रिकार्ड से पता चलता है कि राउथ के कानूनी मामले साल 1990 के दशक से चले आ रहे हैं. इनमें चेक बाउंस होने जैसे केस भी शामिल हैं.

सीबीएस की रिपोर्ट के अनुसार राउथ पर साल 2002 से साल 2010 के बीच उत्तरी कैरोलिना की गिलफोर्ड काउंटी में अनेक गंभीर अपराधों के तहत केस चले थे और उन्हें कुछ में दोषी भी पाया गया था.

साल 2002 में उन पर 'सामूहिक विनाश के हथियार' रखने का केस चलाया गया था.

एक अन्य घटना के रिकॉर्ड से पता चलता है कि उन पर हिट-एंड-रन, गिरफ्तारी का विरोध करने और हथियार छिपाकर रखने सहित अन्य अपराधों के केस चल चुके हैं.

इसके अलावा उनके ख़िलाफ़ रद्द हो चुके लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने, चोरी की संपत्ति रखने और गाड़ी से एक्सिडेंट कर भागने जैसे मामले दर्ज हैं.

उनकी एक पुराने पड़ोसी किम मुंगो, राउथ को "स्वीटहर्ट" बताती हैं. उनका कहना है कि फ़ेडरल एजेंट्स ने एक बार राउथ की संपत्ति पर छापा भी मारा था.

किम मुगों आरोप लगाती हैं कि राउथ अपने घर पर "बहुत सारी चोरी की संपत्ति और बाक़ी सामान" रखते थे. मुंगो ने ये भी बताया कि राउथ और उसके परिवार के लोगोंको खुले में बंदूक चलाते देखे जाते थे.

राउथ की सियास सोच क्या है?

डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ़ खेलते हुए ( फ़ाइल फ़ोटो)

सीबीएस न्यूज़ के अनुसार राउथ ने साल 2024 में नॉर्थ कैरोलिना में डेमोक्रेटिक पार्टी के मतदान में हिस्सा लिया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वो एक 'असंबद्ध मतदाता' के तौर पर रजिस्टर्ड हैं.

लेकिन राउथ की एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया था कि उन्होंने 2016 में ट्रम्प का समर्थन किया था.

राउथ का परिवार क्या कह रहा है?

राउथ के बेटे ने उन्हें 'एक प्यार और देखभाल करने वाले पिता के अलावा, ईमानदार और मेहनती इंसान बताया है.'

उनके सबसे बड़े बेटे ओरान ने सीएनएन न्यूज़ से मैसेज के ज़रिए बातचीत में बताया है, "मुझे नहीं पता कि फ्लोरिडा में क्या हुआ. मुझे लगता है कि चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है.”

“मैंने जो कुछ सुना है, उससे ऐसा नहीं लगता कि जिस आदमी को मैं जानता हूं, वह कोई पागलपन वाला काम कर सकता है, उनके लिए हिंसा तो दूर की बात है."

रायन वेसली राउथ

इमेज स्रोत, Martin County Sheriff's Office

इमेज कैप्शन, रायन वेसली राउथ को सोमवार को अदालत में पेश किया जा सकता है

अब आगे क्या होगा?

फ़िलहाल राउथ हिरासत में हैं. उनके ख़िलाफ़ अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई आरोप दर्ज नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि घटना के दौरान उन्होंने वास्तव में गोली चलाई थी या नहीं.

मियामी फील्ड ऑफिस के सीक्रेट सर्विस के राफेल बरोज़ का कहना है,"अभी पक्के तौर पर यह नहीं कह सकते कि उसने हमारे एजेंटों पर गोली चलाई थी या नहीं लेकिन यह पक्का है कि हमारे एजेंट उससे निपटने में सक्षम थे."

उन्होंने कहा कि जुलाई में पेनसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद कई कदम उठाए गए थे और ट्रंप पर ख़तरे की आशंका बहुत अधिक थी.

फ़िलहाल एफ़बीआई ने इस मामले की जांच की घोषणा की है और कहा है कि वह स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है.

इस बीच सीक्रेट सर्विस और होमलैंड एजेंट्स ने नॉर्थ कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो में राउथ के पुराने घर की भी तलाशी ली है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)