श्रीलंका को 302 रन से हराने पर मोहम्मद शमी और सिराज को लेकर क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर

मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, ANI

अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को सिर्फ 55 रन पर आउट कर विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है.

श्रीलंका को मुंबई में जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन दस ओवर में टीम ने अपने छह विकेट खो दिए.

हाल यह रहा कि श्रीलंका किसी तरह से एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनने वाले सबसे कम स्कोर को पार कर पाई.

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच, मोहम्मद सिराज ने तीन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए और 19.4 ओवर में ही श्रीलंका को पविलियन भेज दिया.

न सिर्फ़ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाज़ी में भी भारत ने अपना दमखम दिखाया. शुभमन गिल ने 92, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यर के 82 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 357-8 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था.

मुंबई में भारतीय क्रिकेट टीम का जो प्रदर्शन रहा, उसकी हर तरफ़ तारीफ़ हो रही है. जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने अलग-अलग तरीक़े से भारत की तारीफ़ की है.

वर्ल्ड कप
क्या बोले शोएब अख्तर

इमेज स्रोत, @shoaib100mph

क्या बोले शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख़्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारतीय टीम की जमकर तारीफ़ की और कहा कि भारत को अब अपने तेज गेंदबाज़ों को भी सेलिब्रेट करना चाहिए.

उन्होंने कहा, “भारत ने सिर्फ़ मैच जीता ही नहीं है, बल्कि श्रीलंका को घसीटा है, बहुत बुरी तरह मारा है. भारत की बैटिंग टॉप क्लास परफॉर्म कर रही है. लोग भारत की आलोचना कर रहे हैं कि आपने 400 रन क्यों नहीं बनाए. मैं समझता हूं कि आपको बनाने चाहिए.”

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

भारतीय गेंदबाज़ी पर बात करते हुए शोएब ने कहा कि ये कितना अच्छा होगा कि अगर भारत अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा तेज़ गेंदबाज़ी को भी सेलिब्रेट करना शुरू कर दे.

उन्होंने कहा, “भारत ने तेज़ गेंदबाज़ी में निवेश किया था. गांगुली से लेकर धोनी तक और फिर विराट कोहली से होते हुए रोहित शर्मा तक ले आएं. सिराज, शमी और बुमराह, ये निवेश आपको नज़र आ रहा है. इन लड़कों में निवेश किया और इन्हें आगे लेकर आए, इसके लिए भारत के बोर्ड और मैनेजमेंट को मुबारकबाद देनी चाहिए.”

रोहित शर्मा की तारीफ़ करते हुए शोएब ने कहा, “आपको रोहित शर्मा की तारीफ़ करनी होगी, क्योंकि उसने कहीं नहीं देखा और अय्यर को खिलाया और कहा कि जितनी मर्ज़ी बार फ्लॉप हो, टीम मैनेजमेंट को कहा कि मैंने अय्यर और सिराज को ड्रॉप नहीं करना है. ये बात आपको माननी है कि संभवतः रोहित शर्मा इस वक़्त बेस्ट कप्तान हैं, क्योंकि अगर रोहित न होता तो इतनी अच्छी टीम नहीं बनती.”

उन्होंने कहा, “आज हर बॉल पर स्टेडियम में शोर था. मैं ख़ुद शमी को लेकर बहुत ख़ुश था कि उनका रिदम वापस आ गया. विश्व कप के 14 मैचों में 45 विकेट ले चुके हैं. सिराज खुलकर भाग कर रहे हैं. बुमराह तो लीथल हैं. ये कंफर्ट बुमराह ने इन दोनों को दिया है कि आप खुलकर गेंदबाज़ी करो. बुमराह तो वैसे ही बहुत लीथल है, स्किल सेट बहुत शानदार है. वो तो अच्छी विकेट पर नहीं हिलने देता.”

शोएब ने कहा कि भारत की टीम यह विश्व कप जीतने जा रही है, क्योंकि उन्हें ऐसी कोई भी चीज़ नहीं दिखती तो टीम इंडिया को ऐसा करने से रोक रही हो.

रोहति शर्मा
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज हसन राजा

इमेज स्रोत, Gettyimages

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज हसन राजा

रमीज राजा ने क्या कहा

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज हसन राजा ने अपने चैनल रमीज स्पीक्स पर बात करते हुए कहा कि टीम श्रीलंका को अपने फंडामेंटल ठीक करने की ज़रूरत है.

उन्होंने कहा, “ये दूसरी बार जब श्रीलंका, भारत के सामने करीब 50 रन पर ऑल आउट हुई है. ऐसे में बहुत ज़्यादा फंडामेंटल पर ध्यान देने की ज़रूरत है. श्रीलंका को घर जाकर अपने प्रोसेस, घरेलू क्रिकेट, पिच, इंजरी और क्वॉलिटी ऑफ टैलेंट पर ध्यान देने की ज़रूरत है.”

रमीज राजा ने कहा कि अगर श्रीलंका के पास हसरंगा होते, तो टीम का ऐसा हाल नहीं होता और अगर टीम इस तरह से खेलती रहेगी तो यह रूटीन बन जाएगा और उसके सारे फैन्स भाग जाएंगे.

उन्होंने कहा, “जब ऐसे विश्व मंच पर आपका कोई वजन न हो तो सबसे ज्यादा प्राइड को धक्का लगता है. मैथ्युज को वापस बुलाना पड़ गया. दुनिया में अगर आप देखें तो इस उम्र में जाकर वे रिटायर्ड प्लेयर हो जाते हैं. जाहिर सी बात है कि निराशाजनक स्थिति में उनको बुलाया गया.”

फील्डिंग की बात करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व कप में सबसे ज्यादा कैच श्रीलंका की टीम ने छोड़े हैं और जब प्रेशर पड़ता है तो बल्लेबाजी से लेकर फील्डिंग तक में कमियां दिखने लगती हैं, जो श्रीलंका और विश्व क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है.

भारतीय बल्लेबाजी पर बोलते हुए रमीज ने कहा, “कोहली की पारी से लेकर कप्तानी तक और जिस तरह से टीम पूरी ने खेला, उसके लिए 100 में से 100 नंबर है. श्रेयस अय्यर के ऊपर बहुत प्रेशर था. उनको आख़िरी कॉल दे दी गई थी कि अगर इस मैच में नहीं किया तो छुट्टी हो जानी है."

"उन्होंने बहुत प्रेशर में बहुत अच्छी पारी खेली. खड़े-खड़े छक्का लगाते हैं, हालांकि बाउंसर पर उनकी हालत पतली हो जाती है. यह नहीं है कि वो इससे डरते हैं लेकिन टेक्निकल तौर पर वो इसे ठीक से नहीं खेलते हैं. उनके हाथ अंदर की तरफ़ जुड़ जाते हैं. अच्छे पुल शॉट के लिए आपके हाथ खुलने चाहिए.”

उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजी मोहम्मद शमी, प्रेशर बनाकर विकेट लेते हैं और वे नेचुरल लेंथ पर गेंद गिराते हैं.

वे कहते हैं, “विकेट लेने के मामले में शमी, सिराज से इसलिए भी थोड़ा बेहतर हैं कि उनकी गेंद थोड़ी आगे भी गिरती है. सिराज की वॉबली है, बुमराह वाइडर द क्रीज या अंदर बहुत अच्छी गेंद लाते हैं. कटर बहुत अच्छी करते हैं. तीनों गेंदबाज़ टैलेंटेड हैं, मगर शमी के लिए इसलिए बड़ी अचीवमेंट है, क्योंकि उन्होंने पांच विकेट लिए हैं, जो आसान नहीं है.”

मोहम्मद शमी
शमी

इमेज स्रोत, ANI

वसीम अकरम की श्रीलंका को सलाह

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने भारत को सेमीफ़ाइनल में जाने के लिए बधाई दी है. द स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल के द पविलियन प्रोग्राम में बोलते हुए उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों को लेकर कई बड़ी बातें कहीं.

उन्होंने कहा, “बुमराह के पहले ओवर में गेंद बहुत ही ज़्यादा स्विंग कर रही थी, वहीं सिराज अच्छी पेस से गेंदबाज़ी कर रहे थे. क़रीब 14 मैचों में शमी ने 45 विकेट लिए हैं. शमी का रिकॉर्ड मुश्किल से ही कोई तोड़ पाएगा.”

श्रीलंका की परफॉर्मेंस पर बोलते हुए वसीम अकरम ने कहा, “श्रीलंका के खिलाड़ियों को, मैनेजमेंट को बैठना होगा और सोचना होगा कि उनसे कहाँ ग़लती हुई. आप मैच हार सकते हैं लेकिन 55 पर ऑल आउट होना, बुरा है. सबको पता है कि पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम कम से कम 300 बना रही है.”

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह-उल-हक

इमेज स्रोत, Gettyimages

भारतीय गेंदबाज़ों पर क्या बोले मिस्बाह-उल-हक

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह-उल-हक़ ने द पविलियन शो में कहा कि कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के जाने के बाद से श्रीलंका बहुत कमज़ोर हो गई है.

उन्होंने कहा कि संगाकारा तीन पर खेलते रहे हैं और उनके न होने पर श्रीलंका को यह नहीं पता है कि इस मुश्किल स्थिति से कैसे निपटना है.

मिस्बाह बोले, “ऐसा ही एशिया कप में भी नज़र आया था. अगर पहले 8-9 ओवर में गेंद स्विंग हुई तो पूरी टीम उड़ गई. जब आपको नजर आता है कि गेंद ज्यादा स्विंग कर रही हो तो आप डिवेंसिव टेक्निक का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आप अंदर की बॉल को खेलते हैं. लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिला.”

भारतीय गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, “उनके एक्शन बहुत अच्छे हैं. वे गेंद को स्विंग करवा पा रहे हैं. वे जिस जगह पर बॉल गिराना चाहते हैं, वहां गिरा रहे हैं. भारतीय गेंदबाज़ों की लाइन बहुत ही सटीक है.”

क्या बोले मोइन खान

इमेज स्रोत, @cricketpakcompk

क्या बोले मोइन खान

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मोइन खान ने भी कहा, “जिस वक्त आप बैटिंग करने जाओ और गेंद सीम से हिलना शुरू हो जाए तो ख़ुद ब ख़ुद आपके पैर अंदर रहते हैं. ऐसे में काउंटर अटैक करना चाहिए. श्रीलंका ने वो भी नहीं किया. एक दो क़दम आगे खड़े हो जाते, जो नहीं किया. इतना पेस पिच में नहीं था, उसे मैनेज किया जा सकता था.”

उन्होंने कहा कि श्रीलंका को पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला नहीं करना चाहिए था, बल्कि पहले बल्लेबाज़ी करते, ताकि उससे बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौक़ा मिलता.

भारतीय गेंदबाज़ी पर बात करते हुए मोईन ख़ान ने कहा, “मेरा ख्याल है भारत के गेंदबाज़ फॉर्म में चल रहे हैं तो उन्हें ड्रॉप नहीं करना चाहिए. भारत टॉप पर जा रही है."

"ऐसा मुझे नहीं लगता है कि कोई इंजरी इशू है. हार्दिक पांड्या को चोट लगी थी, हो सकता है कि वो अगले मैच में सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप करके उन्हें ला सकते हैं. भारत के गेंदबाजों ने जल्दी-जल्दी आउट किया है खिलाड़ियों को ऐसे में उन्हें आराम देने जैसी कोई चीज़ नहीं है.”

उन्होंने कहा, “शुभमन गिल ने बहुत अच्छा खेला. पिछले तीन मैचों में रन नहीं बना पाए थे, ऐसे में खिलाडी की ख्वाहिश होती है कि चैलेंज लेना है. ये इस यंगस्टर में नज़र आता है. हर तरफ शॉट खेले हैं. पहली विकेट गिरने पर कोहली के साथ साझेदारी जो कि वो भारत के काम आई. कुछ शॉट तो बहुत ही शानदार खेले हैं. वे वन डाइमेंशन खिलाड़ी नहीं हैं.”

शोएब मलिक

इमेज स्रोत, @realshoaibmalik

शोएब मलिक ने क्या कहा

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक भी द पविलियन शो का हिस्सा थे. उन्होंने भी भारतीय गेंदबाज़ी की जमकर तारीफ़ की.

शोएब मलिक ने कहा, “पावर प्ले में पहली ही बॉल ऐसी थी कि जिसे खेला नहीं जा सकता था, ऐसे में प्लेयर बीट हो जाता है. भारतीय गेंदबाज़ों की ख़ासियत ये है कि इन्हें आप किसी भी स्थिति में ला सकते हैं."

"ये गेंदबाज़ टीम के लिए हैंडी हैं. चाहे आप नई गेंद से लाएं, चाहे मिडिल ओवर हो, चाहे आप सेमी न्यू गेंद से लाएं या फिर आप इन्हें डेथ ओवर में लाएं. सब जगह काम कर रहे हैं.”

“यॉर्कर बहुत अच्छी हैं, रिवर्स स्विंग बहुत अच्छी है. ऐसे गेंदबाज़ अगर आपकी टीम में है और फॉर्म में चल रहे हैं तो कप्तान के तौर पर आप विश्वास से भरे रहते हैं.”

शोएब मलिक ने कहा, “चोट किसी को भी लग सकती है, जो फिजियो है, उसके साथ खिलाड़ी के तौर पर आपको ईमानदार रहना पड़ता है. मुझे नहीं लगता कि चोट से पहले या चोट के बाद बुमराह में कोई फ़र्क़ आया है. मुझे लगता है कि वो पहले से और बेहतर होकर आए हैं.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)