BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 अप्रैल, 2009 को 18:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इस बार वो बात नहीं रही

शिल्पा शेट्टी

चेतावनी.. यह आलेख उन लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है जो विश्वास करते हैं कि आईपीएल भारत का महानतम खेल आयोजन है.

मैं कोई चीयरलीडर नहीं हूं और न होना चाहता हूं. साथ ही, मैं खेल का आनंद बिगाड़ने वाला भी नहीं हूं.

ना ही मुझे उन लोगों से आपत्ति है जो अपनी शाम मनोरंजन के उन क्षणों में बिताते हैं जिसमें फ़िल्म स्टारों का वास्तविक भाव दिखाई देता है और जो उनके क़द को और बढ़ा देता है.

ये देख कर किसी किसी भी प्रशंसक की उत्कंठा चरम पर पहुंच जाती होगी.

मुझे उन लोगों से भी कोई आपत्ति नहीं जो क्रिकेट के इस संस्करण में छक्कों और चौकों की बरसात को ज़्यादा आनंददायक मानते हैं बज़ाए इसके कि एक रन के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़े.

ये कोई भोगवादियों और रुढिवादियों के बीच लड़ाई नहीं है, न ही कॉरपोरेट लालच और उस प्रचारकर्ता की काल्पनिक क्षमता की आलोचना जो ज़हर को भी उम्र बढ़ाने वाला बताकर बेच सकता है.

वो बात नहीं रहीं

मैं भी इस आस में हूं कि शाम अच्छी बीते, ख़ास कर पिछले साल के आयोजन ने जिस तरह पाचक का काम किया और मुझे भूखा जानवर बना गया.

वॉर्न ने आईपीएल का रोमांच बचा लिया

आह, मैं अभी भी भूखा हूं क्योंकि अब तक जो परोसा गया है वो मज़ेदार नहीं है और लगता है कि मेरे विचार से कई और सहमत होंगे.

इसके कई कारण हो सकते हैं. सबसे पहला, इस बार आईपीएल से वो जुड़ाव नज़र नहीं आता. इंडियन प्रीमियर लीग विदेशी ज़मीन पर देखना कुछ हजम नहीं हो रहा.

स्टेडियम आधे खाली हैं, या लगभग खाली हैं, दर्शकों को मैदान पर जो हो रहा है, उससे ख़ास मतलब नहीं.

चीयरलीडर वो धमाका नहीं कर पा रहे हैं, जैसा भारत में किया था. शाहरुख़ ख़ान के संकेतों का जवाब देने के लिए हज़ारों लोगं में होड़ नहीं मच रही.

शिल्पा शेट्टी महज एक दर्शक से टीम मालकिन होने का संदेश नहीं पा रही हैं, उन्हें प्रीति ज़िंटा से सीखना चाहिए.

और बारिश... इसने न केवल मजा किरकिरा किया बल्कि छक्कों से ज़्यादा लगातार विकेट गिरना देखने को मज़बूर किया.

अधिकतर मुक़ाबले एकतरफ़ा साबित हो रहे हैं. भारतीय स्टेडियम से उठने वाली गूंज जिसकी आवाज़ से पसंदीदा टीम के लिए हम भी अपने ड्रॉइंग रुम में चिल्ला उठते थे नदारद है.

अगर शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच साँसे थाम देने वाला रोमांचक मुक़ाबला नहीं होता तो शायद चुनाव बुलेटिन से मैच दिखाने वाले चैनल पर जाना मुश्किल हो जाता.

घूमती गेंदों के बादशाह और कल्पनाओं के बाज़ीगर शेन वॉर्न ने अपने नेतृत्व क्षमता का परिचय नहीं दिया होता तो शायद पहले हफ़्ते में ही आईपीएल का रोमांच ख़त्म हो जाता.

(लेखक हिंदुस्तान टाइम्स के खेल सलाहकार हैं)

भारतीय टीममुकुट में हीरा बाक़ी
भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक तो है लेकिन सिंहासन अभी दूर.
वीरेंदर सहवागसहवाग की अद्वितीयता
सहवाग के बनाए रास्ते की प्रशंसा तो होती है लेकिन भय के साथ.
आईपीएल का लोगोआईपीएल पर बहस
आईपीएल के देश से बाहर आयोजन के सही या ग़लत होने पर जारी है बहस.
आईपीएलदोराहे पर सरकार
सुरक्षा से समझौता न देश के हित में होगा और न क्रिकेट के.
आईपीएलये साख की लड़ाई नहीं
आईपीएल के आयोजन को साख और अस्मिता से जोड़ा जा रहा है, पर ये सच नहीं.
श्रीलंकाई खिलाड़ीलाहौर के साइड इफ़ेक्ट
भारतीय उपमहाद्वीप में सुरक्षा पर पहले भी चिंता थी. लेकिन स्थिति और बुरी.
क्रिकेट के दो चेहरे
ट्वेन्टी-20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के बीच बहुत गहरी खाई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
पूरे भारत ने टीम का समर्थन किया: सचिन
09 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
भारत ने न्यूज़ीलैंड से सिरीज़ जीती
07 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
'बेहतरीन टीम भावना ने जीत दिलवाई'
07 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
द्रविड़ ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
06 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
गावस्कर पर बरसे शाहरुख़ ख़ान
05 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल और आईसीएल के बीच सुलह?
03 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>