|
'बेहतरीन टीम भावना ने जीत दिलवाई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड में टेस्ट मैच की श्रृंखला जीतने का श्रेय भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम भावना को दिया हैं. मंगलवार को संवादादाताओं से बातचीत करते हुए हालांकि उन्होंने बल्लेबाज़ गौतम गंभीर और गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान की तारीफ़ में कोई कसर नहीं छोड़ी. चार दशकों के बाद न्यूज़ीलैंड में तीन मैचों की श्रृंखला जीतवाने में गौतम गंभीर और ज़हीर ख़ान की मुख्य भूमिका रही. धोनी ने संवाददाताओं से कहा, "दोनों ही खिलाड़ी हर मैच में अपने प्रदर्शन को सुधारते हैं. " गौतम गंभीर इस श्रृंखला में छाए रहे. उन्होंने कुल 445 रन बनाए और उन्हें मैच ऑफ़ दी सीरिज़ का खिताब मिला. नैपियर टेस्ट के दौरान दूसरी पारी में फ़ॉलोअन खेलते हुए उन्होंने 137 रनों की पारी की खेली थी और भारत यह मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा. साथ ही वेलिंगटन में खेले गए आख़िरी टेस्ट मैच में गंभीर ने 167 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. यदि बारिश के कारण यह मैच बाधित नहीं हुआ होता तो भारत के जीतने की पूरी संभावना थी. उधर जहाँ भारत की तरफ़ से हरभजन सिंह 16 विकेट लेकर सबसे ऊपर रहे वहीं ज़हीर ख़ान ने 13 विकेट लिए. वैलिंगटन टेस्ट के दौरान पाँच विकेट लेकर उन्होंने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों का पसीना छुड़ा दिया था. धोनी ने कहा, "पिछले दो वर्षों के दौरान ज़हीर ख़ान ने देश के अंदर और बाहर बेहतरीन प्रदर्शन किया है." साथ ही धोनी ने कहा, "पूरी टीम ने मिलकर श्रृंखला में जीत दिलवाई. जब बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों से ज़रुरत थी उन्होंने अपना योगदान दिया." | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने न्यूज़ीलैंड से सिरीज़ जीती 07 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट का स्कोर27 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया नेपियर टेस्ट में भारत को फ़ालोऑन28 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड पर भारत की ऐतिहासिक जीत21 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया टेस्ट के लिए तैयार है धोनी की टीम17 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पिच आँकने में ग़लती हुई: धोनी15 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||