|
नेपियर टेस्ट में भारत को फ़ालोऑन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपियर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन के कारण न्यूज़ीलैंड ने भारत को फ़ालोऑन के लिए मजबूर कर दिया है. फ़ालोऑन के बाद दोबारा खेलते हुए भारत ने तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक एक विकेट के नुक़सान पर 47 रन बना लिए हैं. वीरेंदर सहवाग को 22 रन के निजी स्कोर पर जीतेन पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. गौतम गंभीर 14 रन और राहुल द्रविड़ एक रन बनाकर खेल रहे हैं. सहवाग ने पहली पारी में 34 रन बनाए थे. इसके पहले मैच के तीसरे दिन पहली पारी में न्यूज़ीलैंड की ओर से रखे गए 619 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 305 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ही कुछ खुलकर खेल पाए. द्रविड़ ने 83, सचिन ने 49 और लक्ष्मण ने 76 रन बनाए. इनके अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज़ बहुत देर तक क्रीज़ पर टिक कर नहीं खेल पाया. भारतीयों पर दबाव न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ों पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा और वे नियमित अतंराल पर विकेट लेते रहे. न्यूज़ीलैंड की ओर से क्रिस मार्टिन ने तीन, इयान ओ ब्रायन, जीतन पटेल, डेनिएल विटोरी, रॉस टेलर ने दो-दो और जेसी राइडर ने एक विकेट लिया. न्यूज़ीलैंड की पारी में जहाँ जेसी राइडर ने दोहरा शतक बनाया था वहीं ब्रैंडन मैकुलम ने भी शतकीय पारी खेली थी. जेसी राइडर ने 201 रनों की पारी में 24 चौके और एक छक्का लगाया था वहीं मैकुलम ने 115 रन बनाए थे. तीन टैस्ट मैचों की इस श्रृंखला में पहले टेस्ट मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 10 विकेट से मात दी थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड ने भारत पर शिकंजा कसा27 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड मज़बूत स्थिति में26 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सचिन तेंदुलकर ने बनाया 42वाँ शतक20 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया हैमिल्टन में भारत मज़बूत स्थिति में19 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया टेस्ट के लिए तैयार है धोनी की टीम17 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड की पारी 279 पर सिमटी17 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पिच आँकने में ग़लती हुई: धोनी15 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||