BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 मार्च, 2009 को 22:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
न्यूज़ीलैंड की पारी 279 पर सिमटी
इशांत शर्मा (फ़ाइल फ़ोटो)
इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 73 रन देकर चार विकेट झटके

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में डेनियल विटोरी और जेसी राइडर के शानदार शतकों के बावजूद न्यूज़ीलैंड की पारी 279 रनों पर सिमट गई है.

इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी है. गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने पारी की शुरुआत की.

दिन का खेल ख़त्म होने तक इस जोड़ी ने सात ओवरों में 29 रन बनाए थे.

इसमें सहवाग के 22 रन और गंभीर के छह रन शामिल थे.

खेल की शुरुआत में भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने जो क़हर बरपाया उसके कारण न्यूज़ीलैंड की पारी लड़खड़ा गई थी और उसके छह खिलाड़ी आउट सिर्फ़ 60 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे.

लेकिन बाद में डेनियल विटोरी और जेसी राइडर ने मिलकर पारी को संभाल लिया.

विटोरी ने मुनाफ़ पटेल की गेंद पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमाने से पहले 118 रनों की शानदारी पारी खेली.

उनका साथ देते हुए राइडर भी धैर्य के साथ खेलते रहे और इशांत शर्मा का शिकार होने से पहले उन्होंने टीम के लिए 102 रन जोड़ लिए थे.

इशांत शर्मा ने चार विकेट लिए जबकि मुनाफ़ पटेल ने तीन और ज़हीर ख़ान ने दो विकेट लिए. हरभजन को एक विकेट मिला.

टॉस भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

न्यूज़ीलैंड की पारी

विटोरी और राइडर ने जब ज़िम्मेदारी संभाली तो टीम की हालत अच्छी नहीं थी और छह खिलाड़ी 60 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट चुके थे.

लेकिन जब विटोरी 118 रन बनाकर लौटे तो टीम एक तरह से संभल गई थी और स्कोर 246 तक पहुँच गया था.

मुनाफ़ पटेल
मुनाफ़ पटेल ने 60 रन देकर तीन विकेट लिए

दूसरे छोर पर राइडर जमे रहे और उन्होंने भी अपना शतक पूरा किया.

उन्हें इशांत शर्मा की गेंद पर लक्ष्मण ने लपक लिया.

लेकिन विटोरी के लौटने के बाद बाक़ी खिलाड़ी सिर्फ़ 33 रन ही जोड़ सके.

ज़हीर ख़ान ने मार्टिन गुप्टिल को 14 के निजी स्कोर पर राहुल द्रविड़ के हाथों कैच करा दिया. साथ ही उन्होंने फ्लाइन को बिना खाता खोले ही धोनी के हाथों कैच करा दिया.

इसके बाद ईशांत शर्मा ने मैंक्टिंश को सहवाग के हाथों 12 के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया, साथ ही टायलर और फ्रैंक्लिन को चलता कर दिया.

मुनाफ़ पटेल ने मैक्कुलन को तीन रनों के हाथों वीवीएस लक्ष्मण के हाथों कैच करा दिया. इस वक्त कप्तान डेनिएल विटोरी और रायडर मैदान पर हैं.

भारत ने पिछले 41 वर्षों से न्यूज़ीलैंड को उनके घर में टेस्ट श्रृंखला में नहीं हराया है.

भारत ने अंतिम बार 1967-68 में मंसूर अली ख़ान पटौदी के नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड को 3-1 से हराकर न्यूज़ीलैंड में कोई श्रृंखला जीती थी.

क्रिकेटटेस्ट का स्कोरकार्ड
भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का ताज़ा स्कोर देखिए.
धोनी आकलन में चूके: धोनी
धोनी का कहना है कि अंतिम वनडे में पिच का रुख़ भांपने में ग़लती हुई.
वीरेंदर सहवागसहवाग सबसे तेज़
सहवाग ने 60 गेंदों में सैकड़ा जड़कर अज़हर का तेज़ शतक का रिकॉर्ड तोड़ा.
इससे जुड़ी ख़बरें
टॉप-10 में वीरू की धमाकेदार एंट्री
16 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
'आईपीएल की तारीख़ों पर फ़ैसला नहीं'
16 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
पिच आँकने में ग़लती हुई: धोनी
15 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया
14 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
संगकारा श्रीलंका के नए कप्तान
12 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>