BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 मार्च, 2009 को 14:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टॉप-10 में वीरू की धमाकेदार एंट्री
वीरेंदर सहवाग

एक दिवसीय मैचों में भारत के शानदार प्रदर्शन का इनाम भारतीय बल्लेबाज़ों को मिला है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज़ों की रैंकिंग उछली है.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैचों में विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सबका मन मोहने वाले वीरेंदर सहवाग को सबसे ज़्यादा फ़ायदा हुआ है.

छह साल में पहली बार वीरेंदर सहवाग वनडे रैंकिंग के टॉप टेन बल्लेबाज़ों में जगह बनाने में सफल हुए हैं.

इतना ही नहीं शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों में भारत के तीन खिलाड़ी हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नंबर वन बने हुए हैं तो युवराज सिंह चौथे नंबर पर हैं. जबकि नौ स्थान की छलांग लगाकर वीरेंदर सहवाग अब छठे नंबर पर जा पहुँचे हैं.

बल्लेबाज़ी

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में वीरेंदर सहवाग ने 299 रन बनाए.

रैंकिंग में टॉप पर हैं महेंद्र सिंह धोनी

इस सिरीज़ में सचिन तेंदुलकर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था. सचिन तीन मैचों में खेले और उन्होंने 20, 61 और नाबाद 163 रनों की पारी खेली.

सचिन को भी इसका फ़ायदा मिला है और वे आठ स्थान छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुँच गए हैं.

युवराज सिंह अभी चौथे स्थान पर हैं लेकिन उन्हें एक स्थान का नुक़सान हुआ है. इसी तरह गौतम गंभीर चार स्थान नीचे गिरकर 16वें स्थान पर पहुँच गए हैं.

गेंदबाज़ों की रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनियल वेटोरी को बहुत नुक़सान हुआ है. वे पहले स्थान से नीचे गिरकर पाँचवें स्थान पर पहुँच गए हैं. भारत के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में उन्होंने सिर्फ़ दो विकेट ही लिए.

टीम रैंकिंग

श्रीलंका के गेंदबाज़ नुवान कुलशेखर करियर में पहली बार पहले नंबर पर पहुँच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ नाथन ब्रैकेन दूसरे और न्यूज़ीलैंड के काइल मिल्स तीसरे नंबर पर हैं.

सचिन की रैंकिंग में भी उछाल आया है

टॉप-20 गेंदबाज़ों में भारत के ज़हीर ख़ान को ही जगह मिल पाई है. वे 14वें स्थान पर हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं. भारत के युवराज सिंह तीसरे नंबर पर हैं.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में 3-1 से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. उसे दो अंकों का फ़ायदा मिला और भारतीय टीम के अब 122 अंक हो गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया 124 अंकों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ़्रीका 125 अंक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है.

लंका टीम पर हमला (फ़ाइल फ़ोटोखिलाड़ी सुरक्षित नहीं..
आईसीसी ने चिंता व्यक्त की है कि लाहौर हमले के बाद खिलाड़ी कहीं सुरक्षित नहीं.
धोनी और सचिन तेंदुलकर'अदभुत हैं सचिन'
क्राइस्टचर्च वनडे में जीत के बाद कप्तान धोनी ने सचिन की जम कर तारीफ़ की.
श्रीलंकाई खिलाड़ीलाहौर के साइड इफ़ेक्ट
भारतीय उपमहाद्वीप में सुरक्षा पर पहले भी चिंता थी. लेकिन स्थिति और बुरी.
आईपीएल लोगोआईपीएल टल जाएगा?
गृहमंत्री का सुझाव है कि आईपीएल चुनाव के बाद हों. लेकिन क्या ऐसा हो सकेगा?
हारून लॉरगेट और डेविड मॉर्गनआईसीसी चिंतित
आईसीसी ने हमले के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट के भविष्य पर चिंता जताई है.
क्रिकेट के दो चेहरे
ट्वेन्टी-20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के बीच बहुत गहरी खाई है.
मोहम्मद बिन क़ासिमक्रिकेट या माता-पिता
क़ासिम को क्रिकेट या माता-पिता में एक को चुनने के दबाव से गुज़रना पड़ा.
इससे जुड़ी ख़बरें
'आईपीएल की तारीख़ों पर फ़ैसला नहीं'
16 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
पिच आँकने में ग़लती हुई: धोनी
15 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
ये लड़ाई साख और सच की नहीं
14 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया
14 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
भारत के प्रदर्शन से पीटरसन हैरान
13 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल के आयोजकों को लगा झटका
13 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
संगकारा श्रीलंका के नए कप्तान
12 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>