|
न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑकलैंड में पाँचवें और अंतिम वनडे में न्यूज़ीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया. राइडर और गुप्टिल की पारियों ने भारत के 150 रन के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम 36.3 ओवर में 149 रन पर सिमट गई थी. न्यूज़ीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल और जेसी राइडर की शानदार हाफ सेंचुरियों से 23.2 ओवर में दो विकेट पर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया. राइडर ने 63 रनों की आक्रामक पारी खेली, जबकि गुप्टिल ने 50 गेंदों पर 57 रनों की आतिशी पारी खेली और नॉट आउट रहे. जेसी राइडर ने गेंदबाज़ी में भी अपने हाथ दिखाए थे. उन्होंने तीन भारतीय बल्लेबाज़ों को पैवेलियन की राह दिखाई थी. राइडर को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. ये जीत न्यूज़ीलैंड के लिए मनोबल बढ़ाने वाली ही कही जाएगी. हालाँकि सिरीज़ का फ़ैसला पहले ही हो चुका था. भारत ने वनडे सिरीज़ 3-1 से जीती. न्यूज़ीलैंड की ज़मीन पर भारत की सिरीज़ में ये पहली जीत है. आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही और ब्रैंडन मैकुलम सिर्फ़ दो रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें प्रवीण कुमार ने बोल्ड आउट किया. इसके बाद मार्टिन गुप्टिल और जेसी राइडर के बीच 84 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. इस साझेदारी ने न्यूज़ीलैंड की जीत के करीब पहुंचा दिया है. राइडर का विकेट 15वें ओवर में 93 रन के योग पर गिरा. राइडर ने 49 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रन की शानदार पारी खेली. भारतीय पारी इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 149 के स्कोर पर सिमट गई. बारिश के कारण मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 43 कर दी गई थी. भारतीय टीम 36.3 ओवर में ही आउट हो गई.
भारतीय बल्लेबाज़ों के ग़ैर ज़िम्मेदार रवैये का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ ही दहाई का आंकड़ा छू सके. युवराज सिंह ने 11 रन बनाए. वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ विकेट पर टिके रहने का साहस नहीं दिखा सका. सहवाग ने अपना आक्रामक अंदाज़ यहाँ भी जारी रखा. उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया और 40 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए. रोहित 43 रन बनाकर नॉट आउट रहे. उन्होंने 74 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. गौतम गंभीर पाँचवें ओवर में ही आउट हो गए. इस समय भारत का स्कोर 30 रन था. 12वें ओवर में सहवाग आउट हो गए. न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों पर करारा प्रहार कर रहे सहवाग जैकब ओरम की गेंद पर अपना धैर्य खो बैठे. सहवाग गेंद को पुल करना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से टकराकर हवा में उछल गई और प्वाइंट क्षेत्र में मैकुलम ने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की. सहवाग ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए 27 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. उनका विकेट 69 के योग पर गिरा. धोनी नौ रन ही बना सके. उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया और इस दौरान एक चौका लगाया. बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ युवराज सिंह भी लंबी पारी नहीं खेल सके. राइडर की गेंद पर उन्हें विकेटकीपर मैकग्लेशन ने आउट किया. युवराज ने 24 गेंदों का सामना किया. न्यूज़ीलैंड की ओर से जेसी राइडर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने तीन भारतीय बल्लेबाज़ों को पैवेलियन की राह दिखाई. जैकब ओरम और ओ ब्रायन ने दो-दो विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत के प्रदर्शन से पीटरसन हैरान13 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने न्यूज़ीलैंड से श्रृंखला जीती 11 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने न्यूज़ीलैंड को 58 रन से हराया08 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया बारिश ने मज़ा किरकिरा किया06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पहला वनडे भारत ने जीता03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंडः मैच भी जीता, सिरीज़ भी27 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||