|
बारिश ने मज़ा किरकिरा किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारी बारिश के कारण भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वेलिंगटन वनडे रद्द कर दिया गया है. पहला वनडे जीत भारत सिरीज़ में 1-0 से आगे है. मैच रद्द होने से पहले भारत पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी स्थिति में था उस समय महेंद्र सिंह धोनी 23 और सुरेश रैना 13 रन बनाकर क्रीज़ पर थे. बारिश के कारण तीन बार बाधा आई और अंत में ओवर घटा कर 34 कर दिए गए लेकिन फिर आई बारिश से तय हो गया कि मैच रद्द होगा. इससे पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग की जोड़ी ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए पहले बल्लेबाज़ी करने के धोनी के फ़ैसले को सही साबित किया. वीरेंदर सहवाग ने 36 गेंदों पर 54 रनों की तूफ़ानी पारी खेली. उन्हें इयन बटलर की गेंद पर विकेटकीपर ने लपका. हालाँकि टेलीविज़न रिप्ले से साफ़ दिख रहा था कि गेंद उनके पैड को छूती हुई विकेटकीपर के दस्ताने में पहुँची. लय में लौटे सचिन जब भारत ने 19 ओवर में एक विकेट पर 130 रन बनाए थे तभी बारिश ने पहली बार बाधा डाली.
इसके बाद खेल शुरु होने पर भारत ने जल्दी-जल्दी दो विकेट खो दिए. सहवाग के बाद आक्रमण की ज़िम्मेदारी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ली. वो 61 रन बनाकर डेनियल वेटोरी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद युवराज सिंह काइल मिल्स की गेंद पर रोज़ टेलर के हाथों लपके गए और बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए. गौतम गंभीर ने 30 रन बनाए. उन्हें ब्रायन की गेंद पर एलियट ने कैच किया. नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने मेज़बान टीम को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 53 रनों से हराया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें पहला वनडे भारत ने जीता03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया कितना नुक़सान हो सकता है क्रिकेट को...05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'क्रिकेट बेल्जियम में ईजाद हुआ था' 05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सचिन के आने से मनोबल बढ़ा: धोनी02 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड की वनडे टीम में बटलर भी28 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंडः मैच भी जीता, सिरीज़ भी27 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||