BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 28 फ़रवरी, 2009 को 14:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
न्यूज़ीलैंड की वनडे टीम में बटलर भी
इयन बटलर
इयन बटलर तेज़ आक्रमण की कमान संभालेंगे
भारत के ख़िलाफ़ पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ के पहले तीन मैचों के लिए इयन बटलर और काइल मिल्स को न्यूज़ीलैंड की टीम में जगह मिली है.

तेज़ गेंदबाज़ इयन बटलर ने भारत के ख़िलाफ़ ट्वेन्टी-20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसकी वजह से उन्हें वनडे टीम में भी जगह दी गई है.

काइल मिल्स भी घायल होने के कारण कुछ सप्ताह से आराम कर रहे थे. लेकिन अब वे फ़िट हैं और उनकी टीम में वापसी हुई है.

अब इयन बटलर, इयन ओ ब्रायन और टिम साउदी के साथ-साथ काइल मिल्स न्यूज़ीलैंड के तेज़ आक्रमण की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.

चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चैपल-हैडली सिरीज़ में नहीं खेल पाए जैकब ओरम और जेसी राइडर को भी टीम में जगह दी गई है. ये दोनों भी तेज़ गेंदबाज़ी कर सकते हैं.

फ़ैसला

लेकिन नाथन मैकुलम और इवेन टॉमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. ऑफ़ स्पिनर जीतन पटेल को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालाँकि कप्तान डेनियल वेटोरी के अलावा वही टीम के नियमित स्पिनर रहे हैं.

 एक दिवसीय मैचों में जिस तरह भारतीय बल्लेबाज़ स्पिनरों को खेलते हैं, उसे देखते हुए हमने यह सोचा कि टीम में एक अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ को शामिल करना ज़्यादा फ़ायदेमंद होगा
ग्लेन टर्नर, चयन समिति के प्रमुख

न्यूज़ीलैंड टीम के मुख्य चयनकर्ता ग्लेन टर्नर ने पत्रकारों को बताया कि भारतीय खिलाड़ी स्पिनर को खेलने में काफ़ी अच्छे हैं, इसी कारण यह फ़ैसला किया गया है.

वेलिंगटन में टीम की घोषणा करते हुए उन्होंने पत्रकारों को बताया, "एक दिवसीय मैचों में जिस तरह भारतीय बल्लेबाज़ स्पिनरों को खेलते हैं, उसे देखते हुए हमने यह सोचा कि टीम में एक अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ को शामिल करना ज़्यादा फ़ायदेमंद होगा."

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ तीन मार्च से शुरू हो रही है. तीन मार्च को पहला वनडे मैच नेपियर में खेला जाएगा.

दूसरा वनडे मैच छह मार्च को वेलिंगटन में होगा, तीसरा आठ मार्च को क्राइस्टचर्च में, चौथा 11 मार्च को हैमिल्टन में और पाँचवाँ 14 मार्च को ऑकलैंड में खेला जाएगा.

न्यूज़ीलैंड टीम

डेनियल वेटोरी (कप्तान), नील ब्रूम, इयन बटलर, ग्रांट इलियट, मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम, काइल मिल्स, इयन ओ ब्रायन, जैकब ओरम, जेसी राइडर, टिम साउदी और रॉस टेलर

इससे जुड़ी ख़बरें
न्यूज़ीलैंडः मैच भी जीता, सिरीज़ भी
27 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया
25 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल का पहला मैच 10 अप्रैल को
25 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
यूनुस ख़ान का तिहरा शतक
24 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
नए सिरे से शुरुआत करनी होगी: धोनी
24 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
'आईपीएल की शुरुआत जयपुर से होगी'
23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>