|
न्यूज़ीलैंड की वनडे टीम में बटलर भी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के ख़िलाफ़ पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ के पहले तीन मैचों के लिए इयन बटलर और काइल मिल्स को न्यूज़ीलैंड की टीम में जगह मिली है. तेज़ गेंदबाज़ इयन बटलर ने भारत के ख़िलाफ़ ट्वेन्टी-20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसकी वजह से उन्हें वनडे टीम में भी जगह दी गई है. काइल मिल्स भी घायल होने के कारण कुछ सप्ताह से आराम कर रहे थे. लेकिन अब वे फ़िट हैं और उनकी टीम में वापसी हुई है. अब इयन बटलर, इयन ओ ब्रायन और टिम साउदी के साथ-साथ काइल मिल्स न्यूज़ीलैंड के तेज़ आक्रमण की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चैपल-हैडली सिरीज़ में नहीं खेल पाए जैकब ओरम और जेसी राइडर को भी टीम में जगह दी गई है. ये दोनों भी तेज़ गेंदबाज़ी कर सकते हैं. फ़ैसला लेकिन नाथन मैकुलम और इवेन टॉमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. ऑफ़ स्पिनर जीतन पटेल को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालाँकि कप्तान डेनियल वेटोरी के अलावा वही टीम के नियमित स्पिनर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड टीम के मुख्य चयनकर्ता ग्लेन टर्नर ने पत्रकारों को बताया कि भारतीय खिलाड़ी स्पिनर को खेलने में काफ़ी अच्छे हैं, इसी कारण यह फ़ैसला किया गया है. वेलिंगटन में टीम की घोषणा करते हुए उन्होंने पत्रकारों को बताया, "एक दिवसीय मैचों में जिस तरह भारतीय बल्लेबाज़ स्पिनरों को खेलते हैं, उसे देखते हुए हमने यह सोचा कि टीम में एक अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ को शामिल करना ज़्यादा फ़ायदेमंद होगा." भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ तीन मार्च से शुरू हो रही है. तीन मार्च को पहला वनडे मैच नेपियर में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच छह मार्च को वेलिंगटन में होगा, तीसरा आठ मार्च को क्राइस्टचर्च में, चौथा 11 मार्च को हैमिल्टन में और पाँचवाँ 14 मार्च को ऑकलैंड में खेला जाएगा. न्यूज़ीलैंड टीम डेनियल वेटोरी (कप्तान), नील ब्रूम, इयन बटलर, ग्रांट इलियट, मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम, काइल मिल्स, इयन ओ ब्रायन, जैकब ओरम, जेसी राइडर, टिम साउदी और रॉस टेलर | इससे जुड़ी ख़बरें तुसॉद संग्रहालय में तेंदुलकर की मूर्ति28 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंडः मैच भी जीता, सिरीज़ भी27 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया टेस्ट बल्लेबाज़ों के नए बादशाह हैं यूनुस ख़ान26 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया25 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल का पहला मैच 10 अप्रैल को25 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया यूनुस ख़ान का तिहरा शतक24 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया नए सिरे से शुरुआत करनी होगी: धोनी24 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया 'आईपीएल की शुरुआत जयपुर से होगी'23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||