|
टेस्ट बल्लेबाज़ों में शीर्ष पर यूनुस ख़ान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के ख़िलाफ़ कराची में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीहरा शतक जमाकर पाकिस्तान के कप्तान यूनुस ख़ान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट बल्लेबाज़ों की सूची के पहले पायदान पर पहुँच गए हैं. वहीं टेस्ट गेंदबाजों की सूची में श्रीलंका के स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर बने हुए हैं. दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ़्रीका के डेल स्टेन हैं. इन दोनों गेंदबाज़ों के बीच पहले 43 अंक का अंतर था जो अब घटकर 17 रह गया है. सूची में गंभीर आईसीसी की इस सूची के पहले 10 बल्लेबाज़ों में जगह बनाने वाले गौतम गंभीर अकेले भारतीय बल्लेबाज़ हैं और वे नौवें स्थान पर हैं. यूनुस ख़ान ने कराची में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए टेस्ट मैच में 13 घंटे तक बल्लेबाज़ी करते हुए 313 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से तिहरा शतक बनाने वाले यूनुस ख़ान तीसरे बल्लेबाज़ हैं.
इसके पहले 1958 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ ब्रिज़टाउन में खेले गए मैच में हनीफ़ मोहम्मद ने 337 रन और 2002 में लाहौर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में इंज़माम उल हक़ ने 329 रन बनाए थे. कराची टेस्ट में ही दोहरा शतक बनाने वाले श्रीलंका के बल्लेबाज़ जयवर्धने को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. आस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क दो पायदान नीचे खिसक कर पाँचवें स्थान पर आ गए है. चंद्रपॉल नीचे उतरे वेस्टइंडीज़ के शिवनारायण चंद्रपाल पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं श्रीलंका के कुमार संगकारा इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं.
टेस्ट बल्लेबाज़ों की इस सूची में शीर्ष स्थान बनाए रखने के लिए यूनुस ख़ान को अपना फ़ार्म बरकरार रखना होगा क्योंकि सूची में शामिल पहले 10 बल्लेबाज़ों से वे केवल एक अंक ही आगे हैं. आईसीसी की इस सूची में भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग 11वें नंबर पर हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर वीवीएस लक्ष्मण के साथ 17वें नंबर पर हैं. न्यूज़ीलैंड के साथ मार्च में शुरू होने वाले टेस्ट मैचों की सीरीज़ के बाद गौतम गंभीर की स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है. गेंदबाज़ों की इस सूची में ज़हीर ख़ान 12वें और हरभजन सिंह आठवें स्थान पर हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें क्रिस गेल ने धोनी को पीछे छोड़ा14 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की छलांग14 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया टेस्ट रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर14 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया द्रविड़ रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुँचे15 मार्च, 2006 | खेल की दुनिया यूनुस ख़ान अंतिम टेस्ट में कप्तानी संभालेंगे06 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान जीता, यूनुस बने मैच के हीरो08 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया यूनुस का दोहरा शतक, पाकिस्तान के 570 रन25 मार्च, 2005 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||