|
यूनुस ख़ान अंतिम टेस्ट में कप्तानी संभालेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक भारत के ख़िलाफ़ शनिवार से होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह इस अंतिम और निर्णायक टेस्ट में कप्तानी का ज़िम्मा यूनुस ख़ान को सौंपा गया है. भारत तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 1-0 से आगे है. भारत ने पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी जबकि दूसरे टेस्ट का कोई नतीजा नहीं निकला था. तीसरा और अंतिम टेस्ट शनिवार से बंगलौर में शुरू हो रहा है. शोएब मलिक टखने की चोट की वजह से कोलकाता टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे. मलिक दिल्ली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार के बाद फ़ुटबॉल खेलते समय चोट खा गए थे. शोएब मलिक की गुरुवार को डॉक्टरी जाँच पड़ताल की गई और उन्हें पाँच दिन और आराम करने के लिए कहा गया है. पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर एहसान मलिक ने कहा,'' स्थानीय हड्डी रोग विशेषज्ञ ने मलिक की जांच कर उन्हें पाँच दिन तक आराम करने की सलाह दी है.'' दूसरी ओर भारतीय टीम भी चोटों की समस्या से परेशान है. भारत के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान और मुनाफ़ पटेल फ़िट न होने के कारण टीम में स्थान नहीं बना पाए हैं. उनके स्थान पर इरफ़ान पठान, वीआरवी सिंह और इशांत शर्मा को 14 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. पाकिस्तान बंगलौर टेस्ट को जीतकर सिरीज़ बराबर करना चाहता है जबकि भारत सिरीज़ पर कब्ज़ा करना चाहता है. यूनुस ख़ान का कहना है,'' हमने दो साल पहले मोहाली में भारत को जीतने नहीं दिया था और उसके बाद हमने सिरीज़ बराबरी की थी. वैसे भी बंगलौर का मैदान हमारे लिए भाग्यशाली रहा है.'' |
इससे जुड़ी ख़बरें दोनों टीमें फ़िटनेस की समस्या से परेशान29 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया यूनिस-यूसुफ़ के कारनामे से टेस्ट ड्रॉ04 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर की मौत की जाँच बेनतीजा29 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब अख्तर बुख़ार से पीड़ित27 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया पहला टेस्ट भारत के नाम26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||