BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूनिस-यूसुफ़ के कारनामे से टेस्ट ड्रॉ
यूनिस ख़ान
यूनिस ने बेहतरीन पारी खेली और पाकिस्तान पर मंडरा रहा हार का ख़तरा टाल दिया
यूनिस ख़ान के बेहतरीन शतक और मोहम्मद यूसुफ़ की सधी पारी से पाकिस्तान कोलकाता टेस्ट में भारत के ख़िलाफ़ अंतिम दिन मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा.

चायकाल से पहले मैच का कोई नतीज़ा न निकलने की संभावना देखते हुए दोनो टीमों के कप्तान मैच ड्रॉ समाप्त करने पर राजी हो गए.

कार्यवाहक कप्तान यूनिस ख़ान ने 107 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली और यूसुफ़ के साथ पाँचवें विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी कर मेज़बान टीम के जीत के इरादों पर पानी फेर दिया.

भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 345 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन पाकिस्तान दूसरी पारी में 77 ओवर में 214 रन ही बना सका.

यूसुफ़ ने एक छोर थामे रखा और 110 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 43 रन बनाए.

भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 184 रन पर घोषित कर दी थी.
धोनी ने 37 रन और गांगुली ने 46 रन बनाए. राहुल द्रविड़ आठ रन बनाकर नाबाद रहे.

मेज़बान टीम ने आज सुबह दो विकेट पर 141 रन से आगे खेलना शुरू किया और इस स्कोर में 43 रन और जोड़ने के बाद पारी घोषित कर दी.

इस दौरान कल के अविजित बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी और सौरभ गांगुली को तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने क्लीन बोल्ड किया.

ख़राब शुरुआत

दूसरी पारी में 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट 22 के योग पर गिर गया. यासिर हमीद को ज़हीर ख़ान ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. उन्होंने 14 रन बनाए.

इसके बाद पहली पारी के शतकवीर कामरान अकमल ने सलमान बट्ट के साथ मोर्चा संभाला.

लेकिन अकमल को इस मर्तबा लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने ज़्यादा मौका नहीं दिया और 14 के निजी स्कोर पर उनकी गिल्लियां बिखेर दी.

इसके बाद कुंबले ने सलमान बट्ट को 11 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया.

चौथे दिन तक खेल

भारत ने अपनी पहली पारी में पाँच विकेट पर 616 रन बनाकर घोषित कर दी थी. भारत की ओर से जहाँ जाफ़र ने बेहतरी प्रदर्शन करते हुए 202 रन बनाए वहीं गांगुली और लक्ष्मण ने शतक लगाए थे.

उधर पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 456 रन बनाए थे. पहली पारी में पाकिस्तान के लिए मिस्बाह ने अच्छी प्रदर्शन करते हुए 161 रन बनाए और नॉट आउट रहे जबकि अकमल ने 119 रन बनाए थे.

जब चौथे दिन का खेल ख़त्म हुआ था तब भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे और उसकी कुल बढ़त 301 रन की थी.

पाँचवें दिन भारत ने अपने स्कोर में 43 रन जोड़े. धोनी 37 रन बनाकर शोएब अख़तर की गेंद पर बोल्ड आउट हुए और गांगुली को भी 46 रनों पर शोएब ने ही बोल्ड किया.

इस तरह भारत ने दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाकर घोषित कर दी.

भारत की दूसरी पारी में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों में से शोएब अख़तर को दो और दानिश कनेरिया को दो विकेट मिले.

भारत तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ में 1-0 से आगे है, सिरीज़ का तीसरा और अंतिम टेस्ट बंगलौर के चेन्नास्वामी स्टेडियम में आठ से 12 दिसंबर तक खेला जाएगा.

अभ्यासकोलकाता में अभ्यास
कोलकाता में दोनों टीमों ने किया अभ्यास.
शोएब अख्तरशोएब अख्तर बीमार
पाकिस्तान के गेंदबाज़ शोएब अख्तर को बुखार के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा.
शोएब मलिकमलिक को चोट लगी
अभ्यास के दौरान पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक के टखने में चोट लग गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसा
03 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
फॉलो आन से 58 रन दूर पाकिस्तान
02 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
शोएब अख्तर बुख़ार से पीड़ित
27 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पहला टेस्ट भारत के नाम
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत चौथे स्थान पर, पाकिस्तान फिसला
19 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>