BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 दिसंबर, 2007 को 04:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फॉलो आन से 58 रन दूर पाकिस्तान
मोहम्मद यूसुफ़
मोहम्मद यूसुफ़ दहाईँ का आँकड़ा पार करने के बाद टिक नहीं सके
मिस्बाह उल हक और कामरान अकमल के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति में ख़ासा सुधार किया है.

फॉलो आन टालने के लिए अभी पाकिस्तान को अभी भी 58 रन बनाने हैं.

भारत ने पहली पारी में 616 रन बनाए हैं और पाकिस्तान ने पहली पारी मे तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक छह विकेट खोकर 358 रन बनाए हैं.

तीसरे दिन पाकिस्तान ने पचास रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरु किया जिसके बाद चार विकेट जल्दी जल्दी गिए गए.

चौथा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए कामरान अकमल ने मिसबाह उल हक के साथ मिलकर ज़बर्दस्त बल्लेबाज़ी की और पाकिस्तान को सम्मानजनक स्थिति में ला खड़ा किया है.

कामरान अकमल 119 रन के निज़ी स्कोर पर हरभजन की गेंद पर बोल्ड हो गए. अकमल ने 200 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 119 रन बनाए.

पांचवे विकेट की साझेदारी में अकमल और मिस्बाह ने 207 रन बनाए.

इस समय पिच पर हैं मिसबाह उल हक ( 108) जिनका साथ दे रहे हैं मोहम्मद सामी.

इससे पहले तीसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद सलमान बट ( 42 ) रन बनाकर हरभजन का शिकार बने.

मोहम्मद युसुफ़ और युसुफ़ खान से पाकिस्तानी टीम को ख़ासी उम्मीद थी लेकिन युसुफ़ कोई कमाल नहीं दिखा पाए.

युसुफ़ को मात्र छह रन के स्कोर पर हरभजन सिंह ने बोल्ड कर दिया जबकि कप्तान युनुस खान 43 रन बनानकर मुनफ पटेल की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी को कैच दे बैठे.

मेहमान टीम एक समय लड़खड़ा गई थी जब उसके पाँच बल्लेबाज़ महज 154 रनों पर पैवेलियन लौट चुके थे. लेकिन इसके बाद मिस्बाह और अकमल ने पारी संभाली.

हरभजन ने तीन, कुंबले ने दो और मुनाफ़ पटेल ने एक विकेट लिया है.

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने समय पाकिस्तान ने एक विकेट पर 50 रन बनाए थे.

तीसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो कप्तान अनिल कुंबले ने जल्दी ही हरभजन सिंह को मोर्चे पर लगाया और उसके परिणाम भी सामने आए.

अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे सलमान बट्ट 42 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. वो हरभजन की गेंद पर गच्चा खा गए और द्रविड़ के हाथों लपके गए.

इसके बाद पाकिस्तानी मध्यक्रम का मज़बूत स्तंभ माने जाने वाले मोहम्मद यूसुफ़ को उन्होंने अपना दूसरा शिकार बनाया. यूसुफ़ महज 21 रन बनाकर बोल्ड हो गए.

इसके बाद मुनाफ़ पटेल ने मेहमान टीम के कार्यवाहक कप्तान यूनिस ख़ान को 43 रनों पर विकेट के पीछे लपकवाकर तगड़ा झटका दिया.

शोएब मलिक की जगह टीम में आए फ़ैसल इक़बाल बिना खाता खोले कुंबले की गेंद पर आउट हो गए.

दूसरे दिन का खेल

इससे पहले खेल के दूसरे दिन भारत की ओर से शतकों की बरसात हुई. जाफ़र के दोहरे शतक के बाद सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने भी सैंकड़े जड़ दिए, तो महेंद्र सिंह धोनी अर्धशतक बना कर नाबाद रहे.

इन मज़बूत पारियों की बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी 616 रन पर घोषित कर दी तब तक उसके पाँच विकेट गिरे थे.

घरेलू पिच पर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में भारत का यह किसी पारी में सबसे बड़ा स्कोर है.

जब पाकिस्तान ने पारी शुरू की तो कुंबले ने नई गेंद होने के बावजूद कमान संभाली और नतीजा भी सामने था. उनकी सीधी पड़ती गेंद पर यासिर हमीद (21 रन) एलबीड्ब्ल्यू करार दिए गए.

अभ्यासकोलकाता में अभ्यास
कोलकाता में दोनों टीमों ने किया अभ्यास.
शोएब अख्तरशोएब अख्तर बीमार
पाकिस्तान के गेंदबाज़ शोएब अख्तर को बुखार के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा.
शोएब मलिकमलिक को चोट लगी
अभ्यास के दौरान पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक के टखने में चोट लग गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
शोएब अख्तर बुख़ार से पीड़ित
27 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पहला टेस्ट भारत के नाम
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत चौथे स्थान पर, पाकिस्तान फिसला
19 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
आख़िरी वनडे मैच में हारा भारत
18 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>