BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सर्वश्रेष्ठ स्कोर
सौरभ गांगुली
गांगुली को घरेलू मैदान का भी कुछ फ़ायदा मिला
वसीम जाफ़र, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के शतकों की बदौलत भारत ने कोलकाता टेस्ट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है.

भारत ने इस दूसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी 616 रन पर घोषित कर दी तब तक उसके पाँच विकेट गिरे थे.

घरेलू पिच पर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में भारत का यह किसी पारी में सबसे बड़ा स्कोर है.

पाकिस्तान ने इस दूसरे टेस्ट में पहली पारी में एक विकेट खोकर 50 रन बनाए थे और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सलमान बट और यूनिस ख़ान क्रीज़ पर डटे हुए थे. बट ने 26 और यूनिस ने 3 रन बनाए हैं.

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने अपनी इस पहली पारी में कुल 16 ओवर का सामना किया.

पाकिस्तान की तरफ़ से यासिर हमीद का विकेट गिरा जिन्हें कुंबले ने बोल्ड किया. हमीद ने 21 रन बनाए.

भारत के ओपनर वसीम जाफ़र शनिवार को खेल के दूसरे दिन टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा कर पैवेलियन लौटे. उन्होंने कुल 202 रन बनाए.

उसके बाद स्थानीय हीरो सौरभ गांगुली ने भी शानदार सैकड़ा जड़ दिया. उन्हें अपने राज्य में खेलने पर स्थानीय प्रशंसकों का ज़ोरदार समर्थन मिला.

35 वर्षीय सौरभ गांगुली का टेस्ट करियर में यह 14वाँ शतक था और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहला.

सौरभ के शतक ने भारतीय टीम को चाय काल तक पाँच विकेट के नुक़सान पर 552 का स्कोर बनाने में महत्वपूर्ण मदद की.

लेकिन सौरभ ने जैसे ही शतक पूरा किया, उसके थोड़ी ही देर बाद सलमान बट की गेंद पर उन्हें सुहेल तनवीर ने कैच आउट कर दिया. सौरभ 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

वीवीएस लक्ष्मण
लक्ष्मण ने भी शतक लगाया

वीवीएस लक्ष्मण ने भी शतक बनाया और कुल 112 रन बनाकर भी नॉट आउट रहे. महेंद्र सिंह धोनी ने अर्द्धशतक बनाया.

इस टेस्ट के लिए पाकिस्तान के कप्तान यूनिस ख़ान अपने तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के स्वास्थ्य में आए सुधार से उत्साहित थे और मोहम्मद समी भी अच्छी फ़ॉर्म में नज़र आए मगर गांगुली और लक्ष्मण ने पाकिस्तान गेंदबाज़ों की गेंदों पर ख़ासी धुनाई की.

पहले दिन का खेल ख़त्म होने समय वसीम जाफ़र 192 रनों पर नाबाद थे. दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही उन्होंने जल्दी ही आठ रन और जोड़ कर दोहरा शतक जमा दिया.

इस शानदार दोहरे शतक में उन्होंने 260 गेंदों का सामना किया और 34 चौके जमाए लेकिन 202 रनों के निजी स्कोर पर सोहैल तनवीर की बाहर जाती गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में सुरक्षित पहुँच गई और उनकी शानदारी पारी का अंत हो गया.

पहला दिन

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने पर साढ़े 84 ओवर में तीन विकेट के नुक़सान पर 352 रन बनाए थे.

वसीम ने अपनी बेहतरीन पारी के दौरान राहुल द्रविड़ के साथ साझेदारी में 136 रन जोड़े. राहुल द्रविड़ ने अर्द्धशतक बनाया.

वसीम जाफ़र
वसीमे ने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया

जाफ़र ने सचिन तेंदुलकर के साथ साझेदारी में भारतीय स्कोर में 175 रनों का योगदान किया. सचिन ने अलग से 82 रन बनाए.

बुखार से पीड़ित पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर गेंदबाज़ी शुरू की लेकिन ज़्यादा रफ़्तार बरक़रार रख पाए और उन्होंने सामान्य रफ़्तार पर ही सिर्फ़ नौ ओवर ही फेंके.

पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक टखने में चोट की वजह से इस टेस्ट में नहीं खेल पा रहे हैं. उनके स्थान पर बल्लेबाज़ी करने आए मध्यम क्रम के बल्लेबाज़ फ़ैसल इक़बाल और कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभाली यूनिस ख़ान ने.

सुहेल तनवीर ने दिनेश कार्तिक को अपनी पहली ही गेंद पर स्लिप पर कैच लपककर आउट कर दिया लेकिन उन्होंने 24 ओवरों में एक विकेट लेकर 118 रन दिए.

दानिश कनेरिया को 30 ओवर फेंकने पड़े और पहले दिन गिरे तीन में से दो विकेट उनके हिस्से में आए लेकिन उन दो में से भी एक विकेट अंपायर बिली डॉक्ट्रोव की कमज़ोर फ़ैसले की वजह से गिरा बताया गया.

भारतीय बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ परेशानी में घिरे नज़र आए. राहुल द्रविड़ को कनेरिया की गेंद पर स्टंप के पीछे लपका गया लेकिन जब टेलीविज़न पर रीप्ले देखा गया तो उसमें साफ़तौर पर आउट नहीं नज़र आया.

दानिश कनेरिया का दूसरा विकेट सचिन तेंदुलकर के रूप में गिरा जिन्हें गुगली से बोल्ड किया.

अभ्यासकोलकाता में अभ्यास
कोलकाता में दोनों टीमों ने किया अभ्यास.
शोएब अख्तरशोएब अख्तर बीमार
पाकिस्तान के गेंदबाज़ शोएब अख्तर को बुखार के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा.
शोएब मलिकमलिक को चोट लगी
अभ्यास के दौरान पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक के टखने में चोट लग गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
शोएब अख्तर बुख़ार से पीड़ित
27 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पहला टेस्ट भारत के नाम
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत चौथे स्थान पर, पाकिस्तान फिसला
19 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
आख़िरी वनडे मैच में हारा भारत
18 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>