BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 दिसंबर, 2007 को 06:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसा
वसीम जाफ़र
वसीम जाफ़र का बल्ला दूसरी पारी में खूब चला और उन्होंने अर्धशतक लगाया
भारत ने कोलकाता टेस्ट में पाकिस्तान पर अपनी पकड़ और मज़बूत करते हुए दूसरी पारी में दो विकेट पर 141 रन बनाए हैं और कुल बढ़त 301 रन कर ली है.

ख़राब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल लगभग तीन ओवर पहले ख़त्म कर दिया गया. उस समय महेंद्र सिंह धोनी 28 और सौरभ गांगुली 24 रन बनाकर खेल रहे थे.

भारत ने पहली पारी में पाँच विकेट पर 616 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में पाकिस्तान मिस्बाह उल हक़ और कामरान अकमल की शतकीय पारियों के दम पर फ़ॉलोऑन बचाते हुए 456 रन बनाने में सफल रहा था.

इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 160 रन की अहम बढ़त मिली थी.

सलामी बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक दूसरी पारी में भी रनों का सूखा ख़त्म नहीं कर पाए और मात्र 28 रन ही बना सके, जबकि पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाली वसीम जाफ़र का बल्ला इस बार भी रन उगलता रहा और उन्होंने आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाए.

मिस्बाह का कमाल

विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल के साथ पाकिस्तान से फ़ॉलोऑन का ख़तरा टालने की बुनियाद रखने वाले मिस्बाह चौथे दिन भी चट्टान की तरह डटे रहे.

मिस्बाह उल हक़
मिस्बाह एक छोर पर डटे रहे और 161 रन बनाकर नाबाद रहे

जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो पाकिस्तान को फ़ॉलोऑन बचाने के लिए 58 रन बनाने थे.

मिस्बाह पूरे विश्वास के साथ बैटिंग कर रहे थे लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज़ मोहम्मद समी पर भी भारतीय स्पिनर और तेज़ गेंदबाज़ हावी नहीं हो पाए.

कुंबले की गेंद पर मिस्बाह का कैच स्लिप में राहुल द्रविड़ ने टपका दिया और इसके साथ ही फ़ॉलोऑन कराने का मौका भी गँवा दिया.

उन्होंने मोहम्मद समी के साथ 91 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर फॉलोऑन टाला.

कुंबले का दांव

इसके बाद कप्तान अनिल कुंबले ने वीवीएस लक्ष्मण को गेंद थमाकर एक दांव खेला और उनका ये दांव सफल रहा.

समी ने 38 के निजी स्कोर पर जाफ़र को कैच थमा दिया.

इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज़ एक-एक कर पैवेलियन लौटते रहे और मिस्बाह दूसरे छोर पर उन्हें लौटता देखते रहे.

हरभजन सिंह ने पाँच विकेट चटकाए

भारत की ओर से ऑफ़ स्पिनर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने पाँच विकेट लिए.

अनिल कुंबले ने तीन विकेट चटकाए.

समी और मिस्बाह की जोड़ी टूटने के बाद कुंबले और हरभजन ने निचले क्रम को जल्दी ही निपटा दिया.

कुंबले ने सोहेल तनवीर को स्लिप में राहुल द्रविड़ के हाथों कैच कराया तो हरभजन ने शोएब अख़्तर को. इसके बाद हरभजन ने दानिश कनेरिया को क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तानी पारी को समेट दिया.

भारत ने दिल्ली में पहला टेस्ट जीता था और तीन टेस्ट की सिरीज़ में 1-0 से आगे है.

सिरीज़ का अंतिम मैच आठ दिसंबर से बंगलौर में खेला जाएगा.

अभ्यासकोलकाता में अभ्यास
कोलकाता में दोनों टीमों ने किया अभ्यास.
शोएब अख्तरशोएब अख्तर बीमार
पाकिस्तान के गेंदबाज़ शोएब अख्तर को बुखार के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा.
शोएब मलिकमलिक को चोट लगी
अभ्यास के दौरान पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक के टखने में चोट लग गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
फॉलो आन से 58 रन दूर पाकिस्तान
02 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
शोएब अख्तर बुख़ार से पीड़ित
27 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पहला टेस्ट भारत के नाम
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत चौथे स्थान पर, पाकिस्तान फिसला
19 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>