|
भारत ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने कोलकाता टेस्ट में पाकिस्तान पर अपनी पकड़ और मज़बूत करते हुए दूसरी पारी में दो विकेट पर 141 रन बनाए हैं और कुल बढ़त 301 रन कर ली है. ख़राब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल लगभग तीन ओवर पहले ख़त्म कर दिया गया. उस समय महेंद्र सिंह धोनी 28 और सौरभ गांगुली 24 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत ने पहली पारी में पाँच विकेट पर 616 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में पाकिस्तान मिस्बाह उल हक़ और कामरान अकमल की शतकीय पारियों के दम पर फ़ॉलोऑन बचाते हुए 456 रन बनाने में सफल रहा था. इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 160 रन की अहम बढ़त मिली थी. सलामी बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक दूसरी पारी में भी रनों का सूखा ख़त्म नहीं कर पाए और मात्र 28 रन ही बना सके, जबकि पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाली वसीम जाफ़र का बल्ला इस बार भी रन उगलता रहा और उन्होंने आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाए. मिस्बाह का कमाल विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल के साथ पाकिस्तान से फ़ॉलोऑन का ख़तरा टालने की बुनियाद रखने वाले मिस्बाह चौथे दिन भी चट्टान की तरह डटे रहे.
जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो पाकिस्तान को फ़ॉलोऑन बचाने के लिए 58 रन बनाने थे. मिस्बाह पूरे विश्वास के साथ बैटिंग कर रहे थे लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज़ मोहम्मद समी पर भी भारतीय स्पिनर और तेज़ गेंदबाज़ हावी नहीं हो पाए. कुंबले की गेंद पर मिस्बाह का कैच स्लिप में राहुल द्रविड़ ने टपका दिया और इसके साथ ही फ़ॉलोऑन कराने का मौका भी गँवा दिया. उन्होंने मोहम्मद समी के साथ 91 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर फॉलोऑन टाला. कुंबले का दांव इसके बाद कप्तान अनिल कुंबले ने वीवीएस लक्ष्मण को गेंद थमाकर एक दांव खेला और उनका ये दांव सफल रहा. समी ने 38 के निजी स्कोर पर जाफ़र को कैच थमा दिया. इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज़ एक-एक कर पैवेलियन लौटते रहे और मिस्बाह दूसरे छोर पर उन्हें लौटता देखते रहे.
भारत की ओर से ऑफ़ स्पिनर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने पाँच विकेट लिए. अनिल कुंबले ने तीन विकेट चटकाए. समी और मिस्बाह की जोड़ी टूटने के बाद कुंबले और हरभजन ने निचले क्रम को जल्दी ही निपटा दिया. कुंबले ने सोहेल तनवीर को स्लिप में राहुल द्रविड़ के हाथों कैच कराया तो हरभजन ने शोएब अख़्तर को. इसके बाद हरभजन ने दानिश कनेरिया को क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तानी पारी को समेट दिया. भारत ने दिल्ली में पहला टेस्ट जीता था और तीन टेस्ट की सिरीज़ में 1-0 से आगे है. सिरीज़ का अंतिम मैच आठ दिसंबर से बंगलौर में खेला जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें फॉलो आन से 58 रन दूर पाकिस्तान02 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सर्वश्रेष्ठ स्कोर01 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया दोनों टीमें फ़िटनेस की समस्या से परेशान29 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया शोएब अख्तर बुख़ार से पीड़ित27 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया पहला टेस्ट भारत के नाम26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत चौथे स्थान पर, पाकिस्तान फिसला19 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||