|
क्रिस गेल ने धोनी को पीछे छोड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वनडे रैंकिंग में बल्लेबाज़ों की सूची में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं. क्रिस गेल ने पाँच स्थानों की छलांग लगाई है. धोनी अब आईसीसी की बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. क्रिस गेल ने न्यूज़ीलैंड के साथ हुई वनडे सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन के आधार पर धोनी को पीछे छोड़ दिया. क्रिस गेल ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मंगलवार को खेले मैच में पांच छक्कों और नौ चौके की 135 रन की शानदार पारी खेली थी. गेल का दबदबा इससे पहले गेल 2004 में आईसीसी की बल्लेबाज़ों की वन डे रैंकिंग में पहले नंबर पर रहे थे. गेल 2002 से कभी दुनिया के टॉप 20 बल्लेबाज़ों की सूची से बाहर नहीं हुए हैं.
दूसरी ओर ताज़ा रैंकिंग में भारत के युवराज सिंह एक स्थान नीचे खिसक कर छठे और दक्षिण अफ़्रीका के ग्रेम स्मिथ दो स्थान खिसक कर पाँचवें स्थान पर आ गए हैं. सचिन तेंदुलकर 12वें और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग सातवें स्थान पर हैं. आईसीसी की गेंदबाज़ों की वन डे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ब्रैकन शीर्ष स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य गेंदबाज़ जॉनसन एक स्थान की छलांग के साथ चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं. न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनिएल विटोरी दूसरे स्थान पर हैं और भारत के ज़हीर ख़ान 11वें स्थान पर हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें नंबर वन बने हुए हैं कप्तान धोनी29 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया धोनी से जबरन वसूली की कोशिश31 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया क्रिस गेल को मिली वेस्टइंडीज़ की कप्तानी15 जून, 2007 | खेल की दुनिया गेल के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज़ हारा11 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया वर्ल्ड टेस्ट इलेवन में छह भारतीय28 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया टेस्ट सिरीज़ पर भारत का क़ब्ज़ा23 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया 'अब तक की सबसे संघर्षपूर्ण जीत'15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया धोनी बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर02 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||