|
नंबर वन बने हुए हैं कप्तान धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं. जबकि युवराज सिंह छठा स्थान पाने में कामयाब रहे हैं. सोमवार को जारी ताज़ा रैंकिंग के मुताबिक़ धोनी को 779 अंक मिले हैं जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हसी से तीन अंक ज़्यादा हैं. युवराज सिंह को 744 अंक मिले हैं और उन्हें छठा स्थान हासिल हुआ है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 708 अंकों के साथ 12वें स्थान पर हैं. भारतीय गेंदबाज़ों में ज़हीर खान 660 अंक और हरभजन सिंह को 617 अंक लेकर 11वें और 20वें स्थान पर हैं. भारत का स्थान
एकदिवसीय रैंकिंग में भारत की टीम का स्थान 119 अंकों के साथ तीसरा है जबकि ऑस्ट्रेलिया 131 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और 119 अंक लेकर दक्षिण अफ़्रीका दूसरे स्थान पर है. 113 अंक लेकर डेनियल वेटोरी की न्यूज़ीलैंड टीम पाँचवे स्थान पर है. महेंद्र सिंह धोनी वर्ष 2006 में थोड़े समय के लिए नंबर वन हुए थे लेकिन वो इस स्थान को बरक़रार नहीं रख पाए थे. वर्ष 2008 में धोनी रन बनाने के मामले में भी शीर्ष पर हैं, साथ ही विकेटकीपिंग में भी उन्होंने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें दूसरे नंबर पर पहुँची भारतीय टीम24 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया धोनी बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर02 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया युवराज शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों में शामिल18 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन आईसीसी रैंकिंग में चमके12 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||