|
हरभजन आईसीसी रैंकिंग में चमके | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन के कारण भारतीय गेंदबाज़ों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) रैंकिंग में भारी सुधार हुआ है. ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह पाँच साल की अपनी सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर पहुँच गए हैं जबकि तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा ने पहली बार शीर्ष 30 में जगह बनाई है. हरभजन और ईशांत शर्मा दोनों ने टेस्ट सीरीज में 15-15 विकेट लिए थे. हरभजन ने नागपुर में चौथे और अंतिम टेस्ट में सात विकेट लिए थे और उन्होंने श्रीलंका के चामिंडा वास और पाकिस्तान के शोएब अख्तर को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी में भी अच्छा प्रदर्शन करनेवाले हरभजन आलराउंडरों की सूची में 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं. ईशांत की छलांग दूसरी तरफ नागपुर टेस्ट में चार विकेट हासिल करने वाले ईशांत शर्मा छह स्थान की छलांग लगाकर 30वें स्थान पर पहुँच गए हैं. लेकिन तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान तीन स्थान के नुक़सान के साथ 18वें नंबर पर खिसक गए हैं. लेग स्पिनर अमित मिश्रा 43वें स्थान पर हैं. गेंदबाज़ों की रैंकिंग में श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर चल रहे हैं. उनके बाद दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन का नंबर है. नागपुर टेस्ट में 12 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के जैसन क्रेजा टेस्ट रैकिंग में 49वें स्थान पर आ गए हैं. वेस्टइंडीज़ के शिवनारायण चंद्रपॉल बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. आस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग की ख़राब बल्लेबाज़ी का असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा है और अब वो सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं. आलराउंडरों में दक्षिण अफ़्रीका के जैक कालिस पहले, न्यूजीलैंड के कप्तान डेनिएल विटोरी दूसरे और इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटाफ़ तीसरे स्थान पर हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें नागपुर में विश्व चैंपियन धराशायी10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर टेस्ट का ताज़ा स्कोर10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन सिंह: 300 नॉट आउट07 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग ने लगाए गंभीर आरोप08 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया आजकल अच्छा खेल रहा हूँ: सचिन 06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर टेस्ट नहीं खेल पाएँगे गंभीर04 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली खेल रहे हैं अपना अंतिम टेस्ट06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||