|
भारत रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुँचा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत हासिल कर भारत टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुँच गई है. पिछली रैंकिंग में भारत दक्षिण अफ़्रीका के बाद तीसरे नंबर पर था. इस मैच को जीतने से भारत को सात अंक मिले और वह कुल 116 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुँच गया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया 129 अंकों के साथ अब भी शीर्ष पर है. अप्रैल, 2006 के बाद ये पहला मौक़ा है जब ऑस्ट्रिलिया की रेटिंग 130 से कम हुई है. भारत के हाथों 2-0 से हारने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को नौ अंकों का नुक़सान हुआ है. दूसरी ओर दक्षिण अफ़्रीका के भी 116 अंक है लेकिन ग्राम स्मिथ की टीम रेटिंग में दशमलव की गणना से भारतीय टीम से नीचे है. दक्षिण अफ़्रीका जल्द ही नंबर दो स्थान फिर हासिल कर सकती है. उसे अभी बांग्लादेश की कमज़ोर मानी जानेवाली टीम के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैच खेलने हैं और इनमें जीत से वह फिर से नंबर दो पर आ सकती है. भारत इस साल जनवरी में भी दूसरे स्थान पर पहुँच गया था लेकिन जून में तीसरे स्थान पर फिसल गया. भारत की अगली सिरीज़ पांचवें नंबर की टीम इंग्लैंड से है. इस समय श्रीलंका तीसरे नंबर पर है. |
इससे जुड़ी ख़बरें नागपुर में विश्व चैंपियन धराशायी10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर टेस्ट का ताज़ा स्कोर10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन सिंह: 300 नॉट आउट07 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग ने लगाए गंभीर आरोप08 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया आजकल अच्छा खेल रहा हूँ: सचिन 06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर टेस्ट नहीं खेल पाएँगे गंभीर04 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली खेल रहे हैं अपना अंतिम टेस्ट06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||