|
हरभजन सिंह: 300 नॉट आउट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के चर्चित स्पिनर हरभजन सिंह 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों के क्लब में शामिल हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन भज्जी ने यह उपलब्धि हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग हरभजन सिंह के 300वें शिकार बने. हरभजन सिंह 300 या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ़ तीसरे भारतीय गेंदबाज़ हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये कारनामा करने वाले वे 22वें गेंदबाज़ हैं. भारतीय खिलाड़ियों में उनसे पहले कपिल देव और अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था.
कपिल देव ने 131 टेस्ट के अपने करियर में 434 विकेट लिए. जबकि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए हैं. कुंबले के बाद भारतीय स्पिन आक्रमण का नेतृत्व कर रहे हरभजन सिंह का ये 72वाँ टेस्ट मैच है. स्पिनरों में देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 300 या ज़्यादा विकेट लेने वाले वे सिर्फ़ पाँचवें स्पिनर हैं. हरभजन सिंह से पहले मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और लांस गिब्स ने ये उपलब्धि हासिल की है. हरभजन सिंह ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत बंगलौर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मार्च 1998 में की थी. भज्जी ने 175 एक दिवसीय मैच भी खेले हैं और 195 विकेट लिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नागपुर टेस्ट का ताज़ा स्कोर07 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया आजकल अच्छा खेल रहा हूँ: सचिन 06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर में पहले दिन चमके सचिन06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली खेल रहे हैं अपना अंतिम टेस्ट06 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सचिन को आराम 05 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया दोनों टीमों के लिए अहम है नागपुर टेस्ट05 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया नागपुर टेस्ट नहीं खेल पाएँगे गंभीर04 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया सचिन पर बयान से पलट गई पुलिस03 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||