BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 नवंबर, 2008 को 11:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन पर बयान से पलट गई पुलिस
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर को चरमपंथी संगठन जैशे मोहम्मद से धमकी मिलने की सूचना देने के कुछ घंटों बाद ही नागपुर पुलिस अपने बयान से पलट गई है.

अब नागपुर पुलिस का कहना है कि सचिन या किसी भी खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से कोई ख़तरा नहीं है और न ही उन्हें ऐसी सूचना मिली है.

नागपुर के पुलिस आयुक्त प्रवीण दीक्षित ने सोमवार सुबह को ही पत्रकारों से बातचीत में यह दावा किया था कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को जैशे मोहम्मद से धमकी मिली है और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने स्थानीय पुलिस को सतर्क किया है

नागपुर में छह नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच होना है.

प्रवीण दीक्षित ने अपने नए बयान में कहा है, "किसी भी खिलाड़ी को कोई विशेष ख़तरा नहीं है और न ही ऐसी सूचना है. हम सामान्य रूप से नागपुर टेस्ट के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सुरक्षा देंगे."

.

 किसी भी खिलाड़ी को कोई विशेष ख़तरा नहीं है और न ही ऐसी सूचना है. हम सामान्य रूप से नागपुर टेस्ट के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सुरक्षा देंगे
पुलिस आयुक्त का नया बयान

सोमवार सुबह को पुलिस आयुक्त ने दावा किया था कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने तेंदुलकर को ख़तरे के बारे में उन्हें निर्देश दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ नागपुर पुलिस के इस दावे पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियाँ चकित थी और सुरक्षा अधिकारियों को वर्ष 2002 में मिली ऐसी धमकी के बाद कोई नई धमकी की जानकारी नहीं थी.

पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक़ दरअसल नागपुर पुलिस वर्ष 2002 के निर्देश का ही हवाला दे रही थी, जब केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे निर्देश जारी किए थे कि जैशे मोहम्मद सचिन तेंदुलकर और अन्य वीआईपी लोगों को निशाना बना सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
जुझारू 'जंबो' को भूलना मुश्किल
02 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
आख़िरकार ड्रॉ हुआ दिल्ली टेस्ट
02 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
गंभीर मामले की सुनवाई करेंगे सैक्स
01 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
गंभीर पर फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील
01 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
गौतम गंभीर पर एक टेस्ट मैच की पाबंदी
31 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
वाटसन की 10 प्रतिशत मैच फ़ीस कटेगी
30 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
मैदान पर फिर दिखा तनाव
29 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>