BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 30 अक्तूबर, 2008 को 19:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वाटसन की 10 प्रतिशत मैच फ़ीस कटेगी
गंभीर और वाटसन के बीच विवाद
अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा था

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन को दिल्ली टेस्ट के रेफ़री ने भारतीय बल्लेबाज़ गौतम गंभीर के साथ हुए वादविवाद के लिए दोषी पाते हुए उनके मैच फ़ीस में दस प्रतिशत की कटौती की सज़ा सुनाई है.

रेफ़री ने पाया कि वाटसन ने गंभीर पर अनावश्यक टिप्पणी की जिसकी वजह से तनाव पैदा हुआ जो क्रिकेट की भावना के अनुरुप नहीं है.

गुरुवार को इस मामले की पूरी सुनवाई के बाद मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने यह फ़ैसला दिया.

वैसे गौतम गंभीर पर भी अनुचित व्यवहार का एक मामला दर्ज किया गया है लेकिन उस मामले की सुनवाई शुक्रवार को सुबह तक के लिए टाल दी गई है.

मामला

भारतीय ओपनर गौतम गंभीर पर वाटसन की टिप्पणी उस समय आई थी जब खेल का 51वाँ ओवर चल रहा था.

वाटसन की एक अच्छी गेंद पर जब गंभीर ने अच्छा शॉट लगाया तो वाटसन ने रन दौड़ते हुए गंभीर का रास्ता रोकने की कोशिश की और फिर उन पर कोई टिप्पणी की.

हालांकि इसका जवाब गंभीर ने अपने बल्ले से दिया और अगली गेंद पर छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया.

इसके जवाब में गंभीर ने भी बाद में वाटसन को कोहनी मारी थी. और इस मामले की सुनवाई अभी शेष है.

लेकिन दोनों अंपायरों ने यह मामला मैच रेफ़री को सौंप दिया और गुरुवार को इस मामले की सुनवाई हुई.

अंपायरों बिली बाउडन, अलीम दर, तीसरे अंपायर सुरेश शास्त्री और चौथे अंपायर समीर बांदेकर की उपस्थिति में इस मामले की सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच टिम निलसन और मैनेजर स्टीव बरनार्ड भी मौजूद थे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मीडिया के लिए जारी विज्ञप्ति में कहा है कि हालांकि वाटसन ने लेवल-1 के आरोपों के लिए अपने आपको निर्दोष बताया लेकिन रेफ़री ब्रॉड ने उन्हें दोषी पाते हुए मैच फ़ीस में 10 प्रतिशत की कटौती का फ़ैसला सुनाया.

मैच के बाद इस विवाद पर गंभीर ने कहा था कि वाटसन उनकी एकाग्रता भंग करना चाहते थे इसलिए वे ताना कस रहे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
दिल्ली टेस्ट में भारत का दबदबा
30 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
मैदान पर फिर दिखा तनाव
29 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
गिली को सचिन की खरी खोटी
27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया को स्टीव वॉ की 'सलाह'
27 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
द्रविड़ को सिरीज़ जीतने की उम्मीद
26 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>