|
द्रविड़ को सिरीज़ जीतने की उम्मीद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई है कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कोटला टेस्ट जीत कर उनकी टीम सिरीज़ पर क़ब्ज़ा कर लेगी. हालाँकि उन्होंने ये भी कहा कि मोहाली में मिली करारी हार के बाद रिकी पोंटिंग की मेहमान टीम ज़ोरदार वापसी की कोशिश करेगी. पूर्व कप्तान द्रविड़ ने फ़िरोजशाह कोटला की पिच को भारत के पक्ष में बताते हुए कहा कि यहाँ मेज़बान टीम ने पिछले छह टेस्ट मैचों में से किसी में भी हार का सामना नहीं किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम इस रिकॉर्ड को बनाए रखने में कामयाब होगी. चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में बंगौलर में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया था लेकिन मोहाली टेस्ट में जीत हासिल कर भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. तीसरा टेस्ट दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर होना है जहाँ कुंबले के नाम एक पारी में सभी दस विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोटला में अभ्यास सत्र के बाद द्रविड़ ने रविवार को पत्रकारों से कहा, "ये हमारे लिए शानदार मैदान रहा है. मैंना यहाँ कोई भी मैच नहीं खेला है जिसमें हम हारे हों. उम्मीद है कि हम यहीं सिरीज़ अपने नाम कर लेंगे." द्रविड़ ने कंगारुओं पर मनोवैज्ञानिक वार करते हुए कहा, "हमनें उन्हें बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग तीनों क्षेत्रों में मात दी है. उन्हें इसकी पीड़ा महसूस हो रही होगी क्योंकि लंबे समय से वो बड़ी सफलताएँ हासिल करते रहे हैं." |
इससे जुड़ी ख़बरें अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार हेडन26 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया यह टीम की जीत है: धोनी21 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया पर भारत की रिकॉर्ड जीत21 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||