|
ऑस्ट्रेलिया पर भारत की रिकॉर्ड जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने मोहाली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 320 रनों से हरा दिया है. पारी से जीत को छोड़ दें तो टेस्ट मैच में भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 516 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ़ 195 रनों पर ही सिमट गई. खेल के चौथे दिन ही दिखने लगा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में है क्योंकि उसने पाँच विकेट 141 रनों के स्कोर पर ही गँवा दिए थे. चौथे दिन का खेल जहाँ हरभजन सिंह के नाम था और उन्होंने तीन विकेट लिए थे तो पाँचवाँ दिन तीन विकेट लेने वाले ज़हीर ख़ान के नाम रहा. वैसे अमित मिश्रा ने भी दो विकेट लिए. इस जीत के साथ भारत सीरिज़ में 1-0 से आगे हो गया है. इस श्रृंखला का पहला मैच बैंगलोर में ड्रॉ हो गया था. अगला टेस्ट मैच दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर 29 अक्तूबर से खेला जाएगा. सीरिज़ का आख़िरी मैच छह नवंबर से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर होगा. बड़ी बढ़त सोमवार को भारत ने अपनी दूसरी पारी कुल 314 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए कुल 516 बनाने थे. ज़ाहिर है दबाव ऑस्ट्रेलिया की टीम पर था कि वह या तो 516 का विशाल स्कोर बनाए या फिर मैच को ड्रॉ करवाए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एक तरह से यह मैच चौथे ही दिन गँवा दिया था. पाँचवें दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने आगे का खेल शुरु किया तो अभी स्कोर बोर्ड पर एक ही रन और जुड़ पाए थे कि ज़हीर ख़ान ने हैडिन (37 रन) को बोल्ड कर दिया.
इसके बाद ज़हीर ख़ान ने व्हाइट (एक रन) का विकेट लिया जब उन्हें विकेटकीपर धोनी ने लपक लिया और फिर ली भी ज़हीर ख़ान के शिकार बने और बिना कोई स्कोर बनाए पेवेलियन लौट गए. जब आठवाँ विकेट गिरा तो टीम का कुल स्कोर 144 रन ही था. इसके बाद जॉनसन ने थोड़ा खेलने का प्रयास किया लेकिन 26 रनों के निजी स्कोर पर वे अमित मिश्रा को आसान कैच थमा बैठे. पहली पारी में पाँच विकेट लेने वाले अमित मिश्रा ने 69 रन बना चुके क्लार्क को पेवेलियन भेज कर अपना दूसरा विकेट लिया. क्लार्क सहवाग के हाथों कैच आउट हुए. चौथा दिन चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ख़राब रही. हेडन (29रन) और कैटिच (20) के रूप में उसके पहले दो विकेट जल्दी ही गिर गए. दोनों विकेट हरभजन सिंह ने लिए. हसी एक रन बनाकर ईशांत की गेंद पर आउट हो गए.
भज्जी ने इसके बाद पोंटिंग को भी दो रन पर चलता किया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर उस समय था चार विकेट पर 52 रन. पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेन वाटसन केवल दो रन ही बना पाए. वे ईशांत का शिकार हुए. उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था पाँच विकेट पर 58 रन. लेकिन इसके बाद क्लार्क और हैडिन ने पारी को संभाला और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 100 के पार ले गए. दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पाँच विकेट गवांकर 141 रन बना लिए थे. क्लार्क 42 और बैडिन 37 के स्कोर पर खेल रहे थे. हरभजन सिंह ने तीन और ईशांत शर्मा ने दो विकेट लिए. इससे पहले चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 314 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें संकट से दो-चार ऑस्ट्रेलिया की टीम18 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया मोहाली में भारत की स्थिति मज़बूत17 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल 24 सितंबर से16 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में पिछड़े सचिन15 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया लक्ष्य का पीछा कर सकते थे...14 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया बंगलौर टेस्ट बिना हार-जीत के ख़त्म13 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया मुझे पहचानो, मैं हूँ डॉन!13 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||