BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 अक्तूबर, 2008 को 08:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यह टीम की जीत है: धोनी
ज़हीर और भारतीय टीम
मोहाली में जीत के साथ ही भारत सीरिज़ में एक-शून्य से आगे
मंगलवार को मोहाली टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मिली तीन सौ बीस रन की जीत, रनों के अंतर के हिसाब से भारत की ऑस्ट्रेलिया पर सबसे बड़ी जीत है.

जीत के बाद के इस मैच में अनिल कुंबले की ग़ैर-मौजूदगी में भारत की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि इस टेस्ट में भारतीय टीम ने कोई ग़लती नहीं की और सब योजना के मुताबिक़ ही हुआ.

उन्होंने कहा है कि जीत का श्रेय उनको अकेले को देना ग़लत होगा क्योंकि यह जीत टीम की जीत है.

ऑस्ट्रेलियाआई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी माना कि पहले दिन से ही भारत ने उनसे बेहतर क्रिकेट खेला.

उन्होंने कहा भारत ने आक्रामक बल्लेबाज़ी से शुरुआत की और उसके बाद ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की.

पॉन्टिंग कहा कि चाहे वो तेज़ गेंदबाज़ी हो, स्पिन हो या बल्लेबाज़ी उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.

उन्होंने कहा, "मुझे ये स्वीकारने में कोई संकोच नहीं है कि इस सप्ताह भारतीय टीम हमसे बेहतर खेली है."

'प्राकृतिक खेल ही खेलूँगा'

उधर महेंद्र सिंह धोनी ने माना कि मोहाली में टॉस जीतना, भारतीय टीम के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण रहा.

धोनी को इस में पहली पारी में 92 और दूसरी में 68 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया.

लेकिन धोनी ने साफ़ कर दिया कि इस जीत का श्रेय सिर्फ़ उनको नहीं बल्कि सारी टीम को जाता है.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या वाकई ऑस्ट्रेलिया अब भी विश्व की नंबर एक क्रिकेट टीम है?

 मुझे इसी तरह की बल्लेबाज़ी पर टिके रहना चाहिए क्योंकि ये मेरा प्राकृतिक अंदाज़ है
महेंद्र सिंह धोनी

धोनी ने ऐसे सवालों को ख़ारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये कहना ग़लत होगा कि ऑस्ट्रेलिया अब विश्व की चोटी की टीम नहीं रही है.

धोनी इस मैच में, ख़ासकर अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए अपने पुराने रंग में नज़र आए, और उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट खेले.

मैच के बाद प्रेसवार्ता में उन्होंने माना, "मुझे इसी तरह की बल्लेबाज़ी पर टिके रहना चाहिए क्योंकि ये मेरा प्राकृतिक अंदाज़ है."

उन्होंने माना कि वो पिछले कुछ महीनों से अपना प्राकृतिक खेल नहीं खेल रहे थे.

धोनी ने कहा आक्रामक बल्लेबाज़ी उनकी बैटिंग की पहचान है और अब वो ऐसे ही खेलते रहने की कोशिश करेंगे.

ख़ास बात ये भी है कि धोनी की कप्तानी में भारत की ये दूसरी जीत है.

ग़ौरतलब है कि इससे पहले जब दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के दौरे पर थी तो धोनी ने कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई की थी वो टेस्ट भी भारत ने ही जीता था.

अब भारत बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में एक-शून्य से आगे हो गया है. इस श्रृंखला का पहला मैच बैंगलोर में ड्रॉ रहा था.

अगला टेस्ट मैच दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर 29 अक्तूबर से खेला जाएगा. सीरिज़ का आख़िरी मैच छह नवंबर से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
'आईपीएल ने मेरे करियर को सँवारा'
19 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया पर भारत की रिकॉर्ड जीत
21 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया दवाब में, पाँच विकेट गिरे
20 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>