|
'आईपीएल ने मेरे करियर को सँवारा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपने पहले ही टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम के ख़िलाफ़ पाँच विकेट चटकाने वाले अमित मिश्रा ने सफलता का श्रेय आईपीएल को दिया है. मोहाली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अमित मिश्रा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की और पहली ही पारी में पाँच विकेट लेकर कंगारुओं को संघर्ष करने पर मज़बूर कर दिया. पहले ही टेस्ट में पाँच विकेट लेने का कारनामा दिखाने वाले भारत के चौथे लेग स्पिनर बने अमित मिश्रा का कहना है कि आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल सकी. अमित मिश्रा पहली बार वर्ष 2003 में वनडे टीम में शामिल हुए लेकिन जल्दी ही उनकी विदाई हो गई और उसके बाद पाँच वर्षों तक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद वो फिर से टीम में जगह बना पाए हैं. मैच जीतने की संभावना इसके बाद इसी वर्ष आईपीएल में डेल्ही डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने डक्कन चार्जेज के ख़िलाफ़ हैट्रिक समेत कई मुक़ाबलों में शानदार प्रदर्शन किया. तीसरे दिन के खेल के बाद अमित ने कहा कि भारत के इस मैच को जीतने की प्रबल संभावना है. उनका कहना था, "अगले दो दिनों में यह पिच स्पिनरों के लिए और मददगार साबित हो सकता है. अगर हम पिच पर सही जगह हिट करने में कामयाब रहे तो अच्छे नतीजे निकल सकते हैं." पहली पारी में उन्होंने साइमन कैटिच, माइकल क्लार्क, शेन वाटसन, कैमरुन व्हाइट और पीटर सिडल का विकेट लेकर भारत को 201 रनों की लीड हासिल कराने में अहम भूमिका निभाई. |
इससे जुड़ी ख़बरें मोहाली में भारत का पलड़ा भारी19 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया मोहाली में भारत की स्थिति मज़बूत17 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल 24 सितंबर से16 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में पिछड़े सचिन15 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया लक्ष्य का पीछा कर सकते थे...14 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||