BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 18 अक्तूबर, 2008 को 17:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संन्यास के फ़ैसले पर खेद नहीं: गांगुली
सौरभ गांगुली
गांगुली ने अपना 16वाँ टेस्ट शतक लगाया
मोहाली टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब देने वाले पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि उन्हें संन्यास लेने के फ़ैसले पर कोई खेद नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ शुरू होने से ठीक पहले गांगुली ने घोषणा कर दी थी कि वे इस सिरीज़ के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

मोहाली टेस्ट की पहली पारी में संभल कर बल्लेबाज़ी करते हुए सौरभ गांगुली ने अपने टेस्ट जीवन का 16वाँ शतक लगाया.

मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में गांगुली ने स्पष्ट किया कि संन्यास लेने का फ़ैसला सही है और उन्हें इस पर कोई खेद नहीं है.

जवाब

हालाँकि संन्यास तोड़कर टीम में वापसी के सवाल पर गांगुली ने गोल-मोल जवाब दिया.

 मैं अब खेलना नहीं चाहता. पिछले दो वर्षों से मैं अच्छा खेल रहा हूँ. सिर्फ़ श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में अच्छा नहीं खेल पाया. लेकिन मैं समझता हूँ कि अब अलविदा कहने का समय आ गया है
सौरभ गांगुली

यह पूछे जाने पर कि जब वे इतना अच्छा खेल रहे हैं तो उन्हें संन्यास लेने की क्या आवश्यकता है, गांगुली ने कहा- मैं अब खेलना नहीं चाहता. पिछले दो वर्षों से मैं अच्छा खेल रहा हूँ. सिर्फ़ श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में अच्छा नहीं खेल पाया. लेकिन मैं समझता हूँ कि अब अलविदा कहने का समय आ गया है.

गांगुली ने कहा कि मोहाली टेस्ट में शतक लगाने के कारण संन्यास लेने के उनके फ़ैसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा. संन्यास तोड़कर टीम में वापसी की संभावना पर गांगुली ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा.

गांगुली ने कहा, "जब समय आएगा तब देखा जाएगा. अभी तो स्थिति ये है कि मैं इस सिरीज़ के बाद संन्यास ले रहा हूँ." पूर्व भारतीय कप्तान ने इससे इनकार किया कि उनके साथ किसी तरह का भेदभाव किया गया है.

सचिन तेंदुलकरसबसे आगे सचिन
लारा को पीछे छोड़ सचिन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.
सचिन तेंदुलकरये सपना नहीं सच्चाई है
सचिन जैसी प्रतिभा में ही ये दमख़म हो सकता है जो सपने को सच्चाई में बदले.
इससे जुड़ी ख़बरें
मोहाली में भारत की स्थिति मज़बूत
17 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल 24 सितंबर से
16 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
आईसीसी रैंकिंग में पिछड़े सचिन
15 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
लक्ष्य का पीछा कर सकते थे...
14 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>