|
सबसे आगे सचिन तेंदुलकर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मोहाली टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. साथ ही सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 12 हज़ार रन भी पूरे कर लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 12 हज़ार रन बनाने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं. मोहाली टेस्ट की पहली में सचिन तेंदुलकर 88 रन बनाकर आउट हुए. यानी टेस्ट क्रिकेट में उनके 12027 रन हो गए हैं. ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 11,953 रन बनाए थे. मोहाली टेस्ट जब शुरू हुआ तो सचिन तेंदुलकर को लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ़ 15 रनों की आवश्यकता थी. और सचिन ने मोहाली टेस्ट के पहले दिन ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हालाँकि ब्रायन लारा ने सिर्फ़ 131 टेस्ट में ही यह रिकॉर्ड क़ायम किया. जबकि सचिन तेंदुलकर का ये 152वाँ टेस्ट मैच है. इस रिकॉर्ड के अलावा नाम वनडे में सर्वाधिक रन (16361), वनडे में सर्वाधिक शतक (42) और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (39) का रिकॉर्ड भी मास्टर ब्लास्टर के नाम ही था. पारी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ से पहले सचिन को लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 77 रनों की आवश्यकता थी. लेकिन सचिन बंगलौर टेस्ट में कुल 62 रन ही बना पाए. पहली पारी में उन्होंने सिर्फ़ 13 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 49 रनों का योगदान दिया. लेकिन मोहाली टेस्ट के पहले ही दिन सचिन को बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिल गया. चायकाल के पहले सचिन 13 रन बनाकर नाबाद थे. यानी उन्हें लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ़ दो रनों की आवश्यकता थी. चायकाल के बाद पहली ही गेंद पर सचिन ने लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 35 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने अपना बल्ला उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उस समय पिच पर मौजूद सौरभ गांगुली ने सचिन को बधाई दी और फ़ील्डिंग कर रहे सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ताली बजाकर सचिन का अभिवादन किया. | इससे जुड़ी ख़बरें मोहाली में भारत की स्थिति मज़बूत17 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल 24 सितंबर से16 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी रैंकिंग में पिछड़े सचिन15 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया बंगलौर टेस्ट बिना हार-जीत के ख़त्म13 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया समीक्षा हो पर वफ़ा का चश्मा उतारकर11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया 'दीवानों से ये मत पूछो...'11 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया दबाव में खेलेगी भारतीय टीम: पोंटिंग08 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली ने सही फ़ैसला किया: श्रीकांत07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||