BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 अक्तूबर, 2008 को 22:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गांगुली ने सही फ़ैसला किया: श्रीकांत
श्रीकांत
श्रीकांत का मानना है कि गांगुली ने सही फ़ैसला किया
भारतीय चयन समिति के प्रमुख कृष्णामाचारी श्रीकांत ने सौरभ गांगुली के ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के बाद संन्यास लेने के फ़ैसले का स्वागत किया है.

श्रीकांत ने बंगलौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वो श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने सही फ़ैसला किया है.

उनका कहना था कि सौरभ गांगुली ने कप्तान और खिलाड़ी के रूप में देश का मान बढ़ाया है.

श्रीकांत का कहना था,'' सौरभ गांगुली ने मुझसे और अन्य चयनकर्ता नरेंद्र हिरवानी से बात की थी. वो बिना किसी विवाद के एक शांतिपूर्ण सिरीज़ चाहते थे. मुझे उम्मीद है कि वो एक दो शतक लगाकर खेल से विदा होंगे.''

श्रीकांत ने कहा कि गांगुली दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे हैं और वो उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

 सौरभ गांगुली ने मुझसे और अन्य चयनकर्ता नरेंद्र हिरवानी से बात की थी. वो बिना किसी विवाद के एक शांतिपूर्ण सिरीज़ चाहते थे. मुझे उम्मीद है कि वो एक दो शतक लगाकर खेल से विदा होंगे
कृष्णामाचारी श्रीकांत

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सौरभ गांगुली ने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि ऑस्ट्रेलिया सीरिज़ उनकी आखिरी सीरिज़ होगी.

बंगलौर में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह घोषणा बिल्कुल अचानक की.

जब पत्रकारवार्ता ख़त्म होने वाली थी, गांगुली ने कहा कि वो कुछ कहना चाहते हैं.

फिर गांगुली ने कहा,'' आप यहाँ से जाएं इससे पहले मैं एक बात कहना चाहूंगा कि ये मेरी आख़िरी सिरीज़ होगी. मैंने संन्यास लेने का फ़ैसला कर लिया है और यहां आने से पहले मैने टीम को यह बता दिया था.''

इसके बाद गांगुली ने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.

उल्लेखनीय है कि गांगुली पिछले कुछ वर्षों से वनडे टीम में शामिल नहीं किए गए थे और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ में भी उनको शामिल करने की संभावना कम दिख रही थी.

गांगुलीअलविदा.....दादा
भारतीय क्रिकेट के महाराजा सौरभ गांगुली ने कह दिया अलविदा..
धोनी और सचिन तेंदुलकरऊँची उम्मीदों का दबाव
धोनी की मानें तो अपनी ही ऊँची उम्मीदों से दबाव में आ जाते हैं सीनियर्स.
शाहरुख़ ख़ानउत्साहित हैं शाहरुख़
शाहरुख़ ने सौरभ गांगुली को टेस्ट टीम में चुने जाने का स्वागत किया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
गांगुली ने संन्यास की घोषणा की
07 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया
सौरभ गांगुली का सौवाँ टेस्ट
25 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
गर्व करने के लिए कुछ तो है....
07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सौरभ के लिए 'एक आख़िरी मौका'
26 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया
एक और परीक्षा से गुज़रेंगे सौरभ
18 अक्तूबर, 2005 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>