|
सौरभ गांगुली और वॉर्न पर जुर्माना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग में विवाद थमते नज़र नहीं आ रहे. अभी हरभजन मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि अब सौरभ गांगुली के व्यवहार को लेकर विवाद पैदा हो गया है. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरभ गांगुली को मैदान पर अपने व्यवहार की क़ीमत चुकानी पड़ी है. मैच रेफ़री फ़ारुख़ इंजीनियर ने उन पर मैच फ़ीस का 10 फ़ीसदी जुर्माना लगाया है. साथ ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न पर भी मैच फ़ीस का 10 फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया है. मैदान पर शेन वॉर्न ने भी अपना ग़ुस्सा दिखाया था और मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भी वे इस मामले पर जमकर बोले थे. दरअसल गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ मैच में सौरभ गांगुली ने बल्लेबाज़ी करते समय ग्रैम स्मिथ के कैच पर सवाल उठाया. मामला उस समय गांगुली 49 रन पर खेल रहे थे और पठान के गेंद पर उनके बल्ले से उछले कैच को जयपुर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रैम स्मिथ ने लपका.
लेकिन गांगुली ने अंपायर प्रताप कुमार को ये फ़ैसला तीसरे अंपायर के पास भेजने को कहा, जो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न को नागवार गुज़री. मैच के बाद शेन वॉर्न ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में गांगुली के व्यवहार की आलोचना की और उनकी खेल भावना पर भी सवाल उठाए. अब मैच रेफ़री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गांगुली पर मैच फ़ीस का 10 फ़ीसदी जुर्माना लगाया है. साथ ही गांगुली के कहने पर मामला तीसरे अंपायर को भेजने के कारण अंपायर प्रताप कुमार को भी एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है. मैच रेफ़री के मुताबिक़ प्रताप कुमार को ये मामला तीसरे अंपायर को भेजने से पहले मैदान पर मौजूद दूसरे अंपायर से विचार-विमर्श करना चाहिए था. हालाँकि तीसरे अंपायर ने गांगुली को नॉट आउट बताया और लेकिन गांगुली 51 रन ही बना सके. उनकी टीम भी ये मैच हार गई. | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली और वॉर्न में आरोप-प्रत्यारोप02 मई, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली की कप्तानी पर गुल का प्रश्नचिन्ह02 मई, 2008 | खेल की दुनिया खेलों की चटपटी गपशप फ़न ऐंड गेम्स में02 मई, 2008 | खेल की दुनिया शोएब नहीं खेल सकेंगे आईपीएल में01 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की नींद उड़ी, तीसरी हार01 मई, 2008 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने डेकन चार्जर्स को हराया01 मई, 2008 | खेल की दुनिया प्रतिबंध मामले में शोएब अपील हारे30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया राहुल द्रविड़ पर भारी पड़े सहवाग 30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||