|
गांगुली और वॉर्न में आरोप-प्रत्यारोप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सौरभ गांगुली एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. अब शेन वॉर्न ने सौरभ गांगुली पर खेल की भावना के विपरीत रुख़ अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है. गांगुली ने इस आरोप को ख़ारिज करते हुए कहा है कि 'किसी कैच के बारे में शक ज़ाहिर करना किस तरह खेल भावना के विपरीत हो सकता है?' उनका कहना है कि फ़ैसला तीसरे अंपायर से करवाने की माँग उन्होंने नहीं की थी, वह अंपायर का फ़ैसला था. शेन वॉर्न की टीम राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को गांगुली की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार तीसरी हार थमाई. जयपुर में हुए मैच के बाद शेन वॉर्न ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सौरभ गांगुली ने उनके खिलाड़ियों को कड़ी धूप में पांच मिनट तक इंतज़ार करवाया. वॉर्न ने कहा कि जब नाइट राइडर्स को बल्लेबाज़ी के लिए उतरना था, तब उन्हें लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ी. शेन वॉर्न के तेवर से ये साफ़ था कि उन्हें गांगुली का यह व्यवहार कतई पसंद नहीं आया. उन्होंने आगे कहा, "ट्वेंटी-20 क्रिकेट में समय बहुत क़ीमती होता है. और हर टीम को अपनी पारी एक घंटा बीस मिनट में ख़त्म कर देनी चाहिए." दुनिया के महान लेग-स्पिनर शेन वॉर्न को ये बात भी रास नहीं आई कि गांगुली ने ग्रेम स्मिथ द्वारा लपके गए अपने कैच को चुनौती दी. गांगुली उस समय 49 रन पर खेल रहे थे और पठान के गेंद पर उनके बल्ले से उछले कैच को जयपुर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रैम स्मिथ ने लपका. वॉर्न के मुताबिक गांगुली अंपायर से इस कैच को तीसरे अंपायर के रेफ़र करने के लिए कहा. वॉर्न ने कहा कि ये खेल भावना का उल्लंघन है. उन्होंने कहा, "ग्रैम स्मिथ जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कप्तान ने कहा कि कैच सही ढंग से लिया गया है. फिर खिलाड़ियों को तीसरे अंपायर को कोई निर्णय रेफ़र करवाने की अनुमति नहीं होती है." गांगुली का जवाब सौरभ गांगुली ने शेन वार्न की शिकायत का जवाब देते हुए एक भारतीय न्यूज़ चैनल पर कहा है कि 'ड्रॉप्ड कैच' के बारे में शिकायत किस तरह से खेल भावना के विपरीत है? सौरभ ने कहा, "अगर हम शेन वॉर्न के करियर पर नज़र डालें तो समझ जायेंगे कि खेल-भावना के बारे उन्हें सीख देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है." सौरभ ने आगे कहा कि शेन वॉर्न के इस आरोप पर उन्हें हंसी आती है. उन्हें खेल-भावना के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. कैच के बारे में सौरभ का कहना था कि उन्होंने तो महज़ मैदान पर मौजूद अंपायर से ये कहा कि कैच ठीक ढंग से नहीं लिया गया है. तीसरे अंपायर को रेफ़र करने का निर्णय अंपायर का था. मैदान में देरी से पहुंचने के बारे में गांगुली ने साफ़ किया, "अंपायरों ने इस बारे में मुझसे कुछ नहीं कहा, इसलिए समझ नहीं आ रहा वॉर्न क्या कहना चाह रहे हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली की कप्तानी पर गुल का प्रश्नचिन्ह02 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की नींद उड़ी, तीसरी हार01 मई, 2008 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने डेकन चार्जर्स को हराया01 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||