|
किंग्स इलेवन ने डेकन चार्जर्स को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग के एक अन्य मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने डेकन चार्जर्स को सात विकेट से हरा दिया. इसके पहले किंग्स इलेवन के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर डेकन चार्जर्स को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेकन चार्जर्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 164 रन बनाए. इसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने तीन विकेट के नुक़सान पर 167 रन बना लिए. किंग्स इलेवन की ओर से शॉन मार्श ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 84 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ़ मैच क़रार दिया गया. उनका साथ महेला जयवर्धने ने दिया और उन्होंने भी नाबाद 45 रनों की पारी खेली. . हालांकि कप्तान युवराज सिंह कुछ ख़ास नहीं कर पाए और उन्हें जोएसा ने 14 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. प्रारंभिक बल्लेबाज़ रामनरेश सरवन भी 15 रन बनाकर रन आउट हुए. इससे पहले डेकन चार्जर्स को 164 रनों के स्कोर तक पहुँचाने में रोहित शर्मा ने अहम योगदान दिया. रोहित शर्मा ने केवल 42 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए. डेकन चार्जर्स की ओर से कप्तान वीवीएस लक्ष्मण ने भी 48 रनों की अहम पारी खेली. उन्हें पीयूष चावला की गेंद पर युवराज सिंह ने कैच आउट किया. इन दोनों के अलावा डेकन की ओर से कोई अन्य खिलाड़ी महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सका. शाहिद अफ़रीदी 13 रन, एड्म गिलक्रिस्ट छह रन और हर्शल गिब्स महज सात रन बनाकर आउट हो गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें नाइट राइडर्स की नींद उड़ी, तीसरी हार01 मई, 2008 | खेल की दुनिया राहुल द्रविड़ पर भारी पड़े सहवाग 30 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया शोएब नहीं खेल सकेंगे आईपीएल में01 मई, 2008 | खेल की दुनिया मुंबई ने कोलकाता को हराकर खाता खोला29 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल पर अपनी छाप छोड़ना चाहता हूँ'28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन पर आज लग सकता है प्रतिबंध?28 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||