BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 अप्रैल, 2008 को 05:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हरभजन पर आज लग सकता है प्रतिबंध?
हरभजन
आरोप साबित हुआ तो हरभजन पर आजीवन प्रतिबंध भी लग सकता है
हरभजन सिंह की श्रीसंत से झड़प के मामले में आज यानी सोमवार को दिल्ली में सुनवाई होनी है.

इस सुनवाई के दौरान अगर हरभजन सिंह पर यह दोष साबित होता है कि उन्होंने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था तो उन्हें कड़ी सज़ा भी हो सकती है.

आरोप है कि हरभजन सिंह ने शुक्रवार को आईपीएल के मैच के बाद श्रीसंत को तमाचा मारा था. हालाँकि हरभजन इससे इनकार करते हैं.

मैदान पर खेल के दौरान इस तरह के दुर्व्यवहार पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियम काफ़ी सख़्त हैं.

आईसीसी के नियमों के मुताबिक़ क्रिकेट में थप्पड़ मारना लेबल-4 की श्रेणी वाला अपराध है और इसके लिए हरभजन सिंह पर आजीवन प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है.

सोमवार को यह सुनवाई दिल्ली स्थित मौर्या शेरेटन होटल में हो रही है. दोपहर तक इस मामले में सुनवाई का काम शुरू हो जाएगा.

जाँचकर्ताओं ने इस मारपीट के मामले में हरभजन सिंह और श्रीसंत, दोनों को ही तलब किया है.

कड़ी सज़ा

हरभजन की मुश्किल इसलिए भी बढ़ सकती है क्योंकि मैच रेफ़री का रुख़ इस पूरे मामले में निर्णायक है और मैच के रेफ़री थे फ़ारुख़ इंजीनियर, जो अपने कड़े तेवर के लिए जाने जाते हैं.

सायमंड्स
सायमंड्स के साथ अपने विवाद को लेकर भी हरभजन चर्चा में रहे हैं

फ़ारुख़ इंजीनियर को जानने वाले बताते हैं कि उनकी छवि एक कठिन, ईमानदार और उसूलों वाले क्रिकेटर की रही है इसलिए उनसे किसी तरह की नरमी की उम्मीद रखना बेकार ही साबित होगा.

फ़ारुख़ इंजीनियर कह भी चुके हैं कि हरभजन सिंह के मामले में तथ्यों को छुपाया नहीं जाएगा.

ऐसे मामलों में आरोप साबित होने पर खिलाड़ी के खेलने पर जीवन भर का प्रतिबंध लगाया जा सकता है या उसे पाँच टेस्ट मैच या 10 एक दिवसीय मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है.

शुक्रवार को श्रीसंत को थप्पड़ मारने के कथित आरोप के बाद हरभजन को आईपीएल के मैचों से निलंबित कर दिया गया था.

आयोजकों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुंबई इंडियंस टीम के कोच लालचंद राजपूत और टीम के मैनेजर भी सुनवाई के दौरान उपस्थित रहेंगे.

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नील मैक्सवेल, कप्तान युवराज सिंह और एस श्रीसंत भी सुनवाई के दौरान उपस्थित रहेंगे.

सुनवाई के दौरान आईपीएल के अध्यक्ष और कमिश्नर ललित मोदी भी उपस्थित रहेंगे.

हरभजन सिंह'भाग्यशाली हरभजन'
जज हेंसन का कहना है कि हरभजन सज़ा के मामले में फ़ायदे में रहे.
हरभजन सिंहभज्जी की पसंद
माँ के दुलारे भज्जी को खाने में क्या भाता है और कौन सा संगीत है पसंद?
इससे जुड़ी ख़बरें
हरभजन मामले में हेडन को फटकार
27 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
आईसीसी ने दी भज्जी को क्लीन चिट
03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
भज्जी को मुँह बंद रखने का निर्देश
09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
हेडन ने हरभजन मामले में ग़लती मानी
16 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन आईपीएल से 'निलंबित'
26 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>