|
भज्जी को मुँह बंद रखने का निर्देश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट के बारे में कथित बयान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हरभजन सिंह से कहा है कि वो ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बारे में मीडिया में बात न करें. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में हरभजन सिंह के ख़िलाफ़ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी. बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "हाँ, ये सच है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हमें पत्र लिखा है. हमने हरभजन सिंह से कहा है कि वे इस बारे में मीडिया से बात ना करें." उन्होंने कहा कि हरभजन सिंह को बोर्ड का निर्देश मानना होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हरभजन सिंह के उस कथित बयान को लेकर नाराज़ है जिसमें हरभजन सिंह ने मैथ्यू हेडन को 'झूठा' कहा था. साथ ही भज्जी ने एडम गिलक्रिस्ट के बारे में कहा था कि वो महात्मा नहीं हैं. ऑस्ट्रेलियाई अख़बार सिडनी सन हेरल्ड में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड का पत्र छापा है जो उन्होंने बीसीसीआई को भेजा है. पत्र सदरलैंड ने पत्र में कहा है, "बहुत हो चुका. आपके इस आश्वासन के बावजूद कि हरभजन इस मामले को हवा नहीं देंगे. हरभजन इस मामले पर जो भी मन में आ रहा है, बोल रहे हैं. ये सब कब ख़त्म होगा. आप अपने इस खिलाड़ी के ताज़ा बयान पर कार्रवाई करें." ऑस्ट्रेलिया दौरे के क्रम में हरभजन सिंह कई बार विवादों के केंद्र में थे. उन पर एंड्रयू साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी का भी आरोप लगा, तो मैदान पर उनके व्यवहार को लेकर भी सवाल उठे. मैथ्यू हेडन ने भी एक रेडियो इंटरव्यू में हरभजन को 'जंगली घास-फूस' कहकर मामले को नया तूल दे दिया था. जिसके बाद उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फटकार भी लगाई थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद भारतीय अख़बार मेल टुडे ने हरभजन का वो बयान छापा जिसमें उन्होंने मैथ्यू हेडन को कथित रूप से झूठा कहा और गिलक्रिस्ट पर भी सवाल उठाए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें भज्जी को पसंद आलू का पराठा और मलाई05 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया आईसीसी ने दी भज्जी को क्लीन चिट03 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर नज़र रखें'25 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया गाली गलौज पर आईसीसी का रुख़ कड़ा21 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया गाली गलौज पर पूर्ण पाबंदी की मांग14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया के मीडिया की तीख़ी प्रतिक्रिया30 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन भाग्यशाली रहे: जज हेंसन30 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन पर आरोप हटाने का स्वागत 29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||