|
'ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर नज़र रखें' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के उग्र व्यवहार के बारे में मैच रेफ़री जेफ़ क्रो को पत्र लिखा है. भारतीय टीम ने अपने पत्र में चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में ऐसा हुआ तो उस पर 'उचित कार्रवाई' की जाएगी. रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान ईशांत शर्मा के व्यवहार की शिकायत हुई थी जिसके बाद मैच रेफ़री ने उन पर जुर्माना लगाया. अब ईशांत को अपनी फ़ीस का 15 फ़ीसदी जुर्माना देना होगा. मैच के दौरान ईशांत शर्मा और एंड्रयू साइमंड्स के बीच झड़प हुई थी. मैच रेफ़री जेफ़ क्रो के फ़ैसले के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने एक कड़ा पत्र भेजा है. पत्र में कई घटनाओं का ज़िक्र है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उकसाने वाला व्यवहार किया. भारतीय टीम के मैनेजर विमल सोनी ने कहा, "हम ईशांत शर्मा के बारे में मैच रेफ़री के फ़ैसले को स्वीकार करते हैं. लेकिन हम ये भी चाहते हैं कि वे मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के उग्र व्यवहार पर भी ग़ौर करें." पत्र उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बहुत कुछ हुआ है और भारतीय टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की शिकायत करके पुराने ज़ख़्मों को हरा नहीं करना चाहता लेकिन पत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम के उग्र व्यवहार के बारे में लिखा गया है. रविवार को सिडनी में हुए वनडे मैच के दौरान हरभजन सिंह की भी कप्तान रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन के साथ हल्की सी कहा-सुनी हुई थी. हरभजन ने इसकी शिकायत मैदान पर मौजूद अंपायरों को भी की थी. ईशांत शर्मा के व्यवहार के बारे में भारतीय टीम प्रबंधन का कहना है कि ऐसा एंड्रयू साइमंड्स के उकसावे पर हुआ. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि साइमंड्स ने पहले इसकी शुरुआत नहीं की थी. बाद में मैच रेफ़री जेफ़ क्रो ने भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को मैदान पर अपना व्यवहार सुधारने को कहा है. दोनों देशों के बीच सिडनी टेस्ट के दौरान हरभजन सिंह पर आरोप लगा था कि उन्होंने एंड्रयू साइमंड्स पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी. हरभजन सिंह पर पाबंदी लगी लेकिन अपील के बाद उन पर से पाबंदी हटा ली गई थी. लेकिन इस दौरान भारतीय टीम का दौरा भी संकट में पड़ गया था. इस बार भी विवाद सिडनी में वनडे मैच के दौरान हुआ. इस पर रिकी पोंटिंग ने चुटकी लेते हुए कहा- लगता है सिडनी के पानी में ही कुछ है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईशांत शर्मा पर जुर्माना लगा25 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया साइमंड्स इस बार इशांत शर्मा से उलझे24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया संघर्ष तो किया,फिर भी हारा भारत24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया फिलहाल भारत सबसे मज़बूत प्रतिद्वंद्वी: ली23 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल उद्योगपतियों का जुआ: ठाकरे22 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में22 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया बीसीसीआई ने निकाला बोतल का जिन्न21 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया गाली गलौज पर आईसीसी का रुख़ कड़ा21 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||