|
इशांत शर्मा पर जुर्माना लगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्र्यू साइमंड्स को बोल्ड करने के बाद उन्हें पैवेलियन जाने का इशारा करने के आरोप में इशांत शर्मा पर जुर्माना लगा है. मैच रेफरी जेजे क्रोव ने इशांत शर्मा को आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया है और उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. बढ़िया बल्लेबाज़ी कर रहे साइमंड्स को बोल्ड करने के बाद साइमंड्स और इशांत के बीच कुछ बहस हुई और टेलीविज़न रिप्ले में ये दिखाया गया कि ईशांत उंगली दिखा कर उन्हें पैवेलियन की ओर जाने का इशारा कर रहे हैं. हालाँकि ये स्पष्ट नहीं है कि आउट होने के बाद साइमंड्स ने ही पहले कुछ कहा या ईशांत ने. स्थिति बिगड़ती देख दोनों अंपायरों ने भारतीय टीम को बुलाकर उन्हें शांत किया. इस दौरान अंपायर डेरेल हार्पर ने धोनी और टीम के अन्य खिलाड़ियों से बात की. पोंटिंग ने की शिकायत मैदान पर जब ये घटना हुई थी तब मामला रफ़ा-दफ़ा हो गया था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग बाद में इस मामले को मैच रेफ़री तक ले गए. मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि उन्होंने इशांत शर्मा को 'शांत' रहने के लिए कहा था.
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना था,'' आज थोड़ी कहासुनी हुई थी और मेरा मानना है कि हमें इसे तूल नहीं देना चाहिए.'' ग़ौरतलब है कि सिडनी वनडे में अंत तक संघर्ष करने के बावजूद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 18 रनों से हार गई थी. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर साइमंड्स और भारतीय खिलाड़ियों के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी है. टेस्ट सिरीज़ के दौरान एंड्र्यू साइमंड्स और हरभजन सिंह के बीच विवाद उठ खड़ा हुआ था. उस दौरान साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि हरभजन ने उनके ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें साइमंड्स इस बार इशांत शर्मा से उलझे24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया भज्जी पर नस्लवादी टिप्पणी का आरोप04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हरभजन पर आरोप हटाने का स्वागत 29 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'एक ही टीम में थी खेल भावना'06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'हरभजन पर पाबंदी का फ़ैसला अस्वीकार्य'07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया फिलहाल भारत सबसे मज़बूत प्रतिद्वंद्वी: ली23 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में22 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||