|
जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वनडे मैच पूरा नहीं हो पाया. लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 रन से विजयी रही. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने फ़ाइनल में जगह बना ली है. अब फ़ाइनल में दूसरी टीम कौन होगी- इसके लिए भारत और श्रीलंका के बीच मुक़ाबला है. भारत के छह मैच में 12 अंक हैं जबकि श्रीलंका के सिर्फ़ छह अंक हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 22 अंकों के साथ फ़ाइनल में जगह बना ली है. बारिश के कारण जब मैच रोका गया उस समय श्रीलंका ने 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 29.3 ओवर में चार विकेट पर 77 रन बनाए थे. चमारा सिल्वा 16 और तिलकरत्ने दिलशान छह रन बनाकर नाबाद थे. श्रीलंका की ओर से सबसे ज़्यादा 27 रन कप्तान महेला जयवर्धने और 22 रन कुमार संगकारा ने बनाए. इससे पहले श्रीलंकाई गेंदबाज़ों और फील्डरों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को पूरी पारी में बांध कर रखा. ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 184 रन ही बना सकी. माइक हसी और माइकल क्लार्क के अलावा कोई और बल्लेबाज़ जौहर नहीं दिखा सका. क्लार्क ठीक अर्धशतक पूरा करने के बाद पैवेलियन लौटे, वहीं हसी 64 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से फ़रवेज़ महरुफ़ और मुथैया मुरलीधरन ने दो-दो विकेट लिए. क्लार्क-हसी की साझीदारी टॉस श्रीलंका ने जीता और गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. श्रीलंका को पहली सफ़लता एडम गिलक्रिस्ट के तौर पर मिली. छह रन के निजी स्कोर पर गिलक्रिस्ट चामिंडा वास के हाथों बोल्ड हो गए.
उनके साथ ओपन करने आए हेडन भी काफी संघर्ष करते रहे और 53 गेंदों में वो महज़ 23 रन ही बना सके. एंड्र्यू साइमंड्स और कप्तान रिकी पोंटिंग एक बार फिर नाकाम रहे. साइमंड्स सिर्फ चार रन बना कर महरूफ़ की गेंद पर विकेटकीपर कुमार संगकारा को कैच दे बैठे. साइमंड्स से पहले रिकी पोंटिंग को भी मैदान पर एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था. वो 34 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाकर रन आउट हो गए. पोंटिंग बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले सात मैचों में वो महज़ चौंसठ रन बना पाए हैं. इसके बाद माइकल क्लार्क और माइक हसी ने मैदान पर काफी देर मोर्चा संभाला. दोनों काफी देर संभल-संभल कर खेल रहे थे. अभी क्लार्क ने अपना अर्ध शतक पूरा किया ही था कि मुथैया मुरलीधरन की एक फ़ुलटॉस पर वो उन्हें ही कैच दे बैठे. |
इससे जुड़ी ख़बरें दूसरी तरह के 'खेल' से थके पोंटिंगः गिलक्रिस्ट16 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया ने मैच 50 रनों से जीता17 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'प्रतिद्वंद्वी की नहीं अपनी क्षमता पर ध्यान'10 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन से ख़फ़ा हैं धोनी17 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया युवा ब्रिगेड का मूलमंत्र: 'फ़ायर या रिटायर'04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया एडिलेड वनडे भारत ने जीता19 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||