|
दूसरी तरह के 'खेल' से थके पोंटिंगः गिलक्रिस्ट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान एडम गिलक्रिस्ट का कहना है कि मैदान से बाहर के विवादों के कारण कप्तान रिकी पोंटिंग के फ़ॉर्म पर असर पड़ रहा है. गिलक्रिस्ट ने कहा कि कप्तानी का दबाव पोटिंग पर असर करने लगा है. उनके अनुसार लंबे और मुश्किलों से भरे मैचों का असर भी उनके प्रदर्शन पर हो रहा है. घरेलू मैदान पर उनकी शानदार पारियों को देखें तो इस बार पोंटिंग कम रन जोड़ पाए हैं. भारत के साथ टेस्ट मैचों की श्रृंखला विवादों में रही और पहले तीन मैचों में वे 21.83 के औसत से महज़ 128 रन ही बना सके. एडिलेड में उन्होंने शतक जमाया. ऑस्ट्रेलिया इस श्रृंखला को 2-1 से जीत गई थी. विवादों का असर एक दिवसीय मैचों की त्रिकोणीय श्रृंखला में भी उन पर दिख रहा है. शुक्रवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ टीम को जीत मिली और इसी मैच में वे श्रृंखला में पहली बार दहाई का अंक छू सके. इस श्रृंखला में अब तक वे 10.75 के औसत से 43 रन ही बना सके हैं. विकेट के पीछे क्षेत्ररक्षकों को गेंद दे देना पोंटिंग के लिए सबसे ज़्यादा चिंता की बात है. 'अच्छे से चला रहे टीम'
गिलक्रिस्ट कहते हैं कि लंबे टेस्ट और एक दिवसीय मैचों के साथ ही मैदान से बाहर के मसले पोंटिंग पर कुछ ज़्यादा भारी पड़ रहे हैं. सिडनी टेस्ट के दौरान अपने हरफ़नमौला खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स और भारतीय गेंदबाज़ हरभजन सिंह के बीच नस्लीय टिप्पणी को लेकर हुए विवाद में भी वे फँसे नज़र आए. पोंटिंग भारत में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम के खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर शुरू हुए विवादों के भी बीच में रहे. गिलक्रिस्ट कहते हैं, "जिस तरह से हम फ़ोकस किए गए और जो मुद्दे हमारे आसपास बने रहे, मुझे यक़ीन है कि हम सबकी तरह वे भी इससे थक गए होंगे." उन्होंने कहा, "हम एक मसले से दूसरे मसले पर जा रहे थे. चाहे वह गंभीर विवाद का मामला रहा हो या सामान्य बात." उपकप्तान का मानना है कि पाकिस्तान दौरा, आईपीएल लीग और भारतीय टीम के साथ टेस्ट सिरीज़ जैसी चीज़ें कप्तान की उलझनें बढ़ाती रही हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में पोंटिंग अपना काम बख़ूबी कर रहे हैं और टीम को बहुत अच्छे से चला रहे हैं. उन्हें लगता है कि पोंटिंग का बल्ला ज़ल्दी ही चमकेगा और टीम के साथी खिलाड़ियों को उनका साथ देना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें पर्थ में ऑस्ट्रेलिया 63 रनों से जीता15 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया भारत के ख़िलाफ़ नहीं खेलेंगे ब्रेट ली16 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग आईपीएल को लेकर चिंतित14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया की मिट्टी पलीद10 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||