|
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया 63 रनों से जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
त्रिकोणीय सिरीज़ के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 63 रन से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के 236 रनों के जवाब में श्रीलंका 173 रन ही बना सका. श्रीलंका की ओर से कुमार संगकारा के सिवा कोई भी बल्लेबाज़ ज़्यादा नहीं चल पाया. संगकारा ने 80 रन बनाए और आख़िरी विकेट के रूप में आउट हुए. नाथन ब्रैकेन और मिचेल जॉनसन ने तीन-तीन विकेट लिए. ब्रैड हॉग को दो विकेट मिले जबकि ब्रेट ली और जेम्स होप्स को एक-एक विकेट मिला. श्रीलंका की ओर से संगकारा के अलावा कपूगेदरा ने 26 और कप्तान महेला जयवर्धने ने 21 रन बनाए. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 12 अंक हो गए हैं. भारत के आठ और श्रीलंका के छह अंक हैं. शानदार शतक जमाने वाले एडम गिलक्रिस्ट को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. ऑस्ट्रेलिया की पारी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 50वें ओवर में 236 रन बनाकर आउट हो गए.
एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ कर कोई और बल्लेबाज़ श्रीलंकाई गेंदबाज़ों के आगे आक्रामक नहीं हो सका. गिलक्रिस्ट ने 132 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार 118 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए गिलक्रिस्ट समेत चार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को पैवेलियन लौटाया. विस्फोटक बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन महज चार रन बनाकर उनके शिकार बने और उसके बाद ख़राब फॉर्म से गुज़र रहे कप्तान रिकी पोंटिंग फिर 25 के निजी स्कोर पर स्लिप में कैच थमा बैठे. माइकल क्लार्क ने दूसेर छोड़ से गिलक्रिस्ट का साथ दिया और दोनों ने शतकीय साझीदारी कर पारी को संकट से उबारा. लेकिन मुरलीधरन की गेंद पर क्लार्क के 43 रन बनाकर पवेलियन लौटते ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी ढह गई और पूरी टीम 50वें ओवर में 236 रन बनाकर आउट हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका ने आठ विकेट से जीत दर्ज की12 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'संशोधित लक्ष्य की वजह से हारे'12 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया विश्व क्रिकेट में वर्चस्व की ज़ुबानी जंग11 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया की मिट्टी पलीद10 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'प्रतिद्वंद्वी की नहीं अपनी क्षमता पर ध्यान'10 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया गिली पर अटकी किंग ख़ान की नज़र09 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया सिडनी में श्रीलंका की शर्मनाक शिकस्त08 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||