|
ऑस्ट्रेलिया ने मैच 50 रनों से जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एडिलेड वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 50 रनों से पीटकर पिछली हार का हिसाब चुकता कर लिया है. इस त्रिकोणीय सिरीज़ में अब ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है और भारत आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जीत के लिए भारत के सामने केवल 204 रनों का लक्ष्य था. भारतीय गेंदबाज़ों ने बल्लेबाज़ों को बेहतरीन मौका दिया था लेकिन बल्लेबाज़ी ने निराश किया और पूरी टीम 153 के स्कोर पर सिमट गई. भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रहा. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने भारतीय बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह ढेर होते चले गए. केवल गौतम गंभीर (34 रन) और धोनी (37 रन) ही कुछ हद तक चल पाए. धोनी और युवराज के बीच हुई साझेदारी ने कुछ उम्मीद जगाई थी लेकिन दोनों ही बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉनसन(तीन वेकट), ब्रेकनहोप्स और हॉग भारतीय बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान करते रहे. भारत की ख़राब बल्लेबाज़ी
भारतीय पारी की शुरुआत ही ख़राब रही. 59 रन के स्कोर पर उसके चार विकेट गिर गए थे. भारत का पहला विकेट सचिन के रूप में गिरा.सचिन को पाँच के निजी स्कोर पर नैथन ब्रेकन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू क़रार दिया गया. इसके बाद इरफ़ान पठान और गौतम गंभीर ने पारी पचास के पार पहुँचाई. गौतम गंभीर 34 रन बनाकर जॉनसन के शिकार बने.जॉनसन ने इसी ओवर में रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया. उन्होंने सिर्फ़ एक रन बनाया. काफ़ी दिनों से युवराज सिंह का बल्ला खामोश रहा है और उम्मीद की जा रही थी कि इस वनडे में वे अच्छी पारी खेल सकेंगे. लेकिन वे 26 रन ही बना सके. धोनी भी थोड़ी देर बाद 37 रन बना चलते बने. इसके बाद तो बल्लेबाज़ों के आउट होने का सिलसिला ही चल पड़ा और पूरी टीम 153 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलियाई पारी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लेकिन पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 203 रन ही बना सकी. भारत की सटीक गेंदबाज़ी के आगे मेज़मान बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए. एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने पारी की शुरुआत की. इशांत ने 15 के निजी स्कोर पर एडम गिलक्रिस्ट को बोल्ड कर दिया.ख़राब फ़ॉर्म में चल रहे कप्तान रिकी पोंटिंग दस रन बनाकर मुनाफ़ पटेल के शिकार बने. एक समय मेज़बान टीम के छह विकेट महज 112 रनों पर निकल गए थे लेकिन माइकल क्लार्क और ब्रैड हॉग ने अर्धशतकीय साझीदारी कर पारी संभालने की कोशिश की. ये दोनों आख़िर तक नहीं टिक सके. हॉग 32 रन बनाकर रन आउट हो गए और उसके थोड़ी ही देर बाद क्लार्क को इरफ़ान पठान ने चलता किया. क्लार्क ने 79 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली और छह चौके लगाए. लेकिन उनके आउट होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाज़ एक-एक कर चलता बने.भारत की ओर से इरफ़ान पठान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट लिए. इशांत शर्मा ने दो विकेट लिए तो मुनाफ़ पटेल और हरभजन सिंह के खाते में एक-एक विकेट गई. ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का पहला मुक़ाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था लेकिन दूसरे मुक़ाबले में भारतीय टीम ने पाँच विकेट से जीत दर्ज की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें दूसरी तरह के 'खेल' से थके पोंटिंगः गिलक्रिस्ट16 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया भारत के ख़िलाफ़ नहीं खेलेंगे ब्रेट ली16 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया अपने आप से जूझ रहे हैं युवराज15 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया पर्थ में ऑस्ट्रेलिया 63 रनों से जीता15 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया गाली गलौज पर पूर्ण पाबंदी की मांग14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया मुझे मेरी पेंशन लौटाओ:कपिल14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'संशोधित लक्ष्य की वजह से हारे'12 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||