|
एडिलेड वनडे भारत ने जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कप्तान महेंद्र धोनी की सूझ-बूझ से भरी पारी के बदलौत एडिलेड वनडे में भारत ने श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया है. धोनी ने 50 रन की नाबाद पारी खेली. इसके पहले श्रीलंका निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 238 रन बनाए थे. भारत को यह मैच जीतने के लिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ा. भारत की शुरुआत ख़राब रही. सचिन तेंदुलकर तो बिना खाता खोले वापस लौट गए. रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर भी सस्ते में आउट हो कर पवेलियन चले गए. रोहित शर्मा ने एक ख़राब शॉट खेल कर अपना विकेट श्रीलंका की झोली में डाल दिया. युवराज सिंह ने 70 गेंदों में 76 रन बनाकर लड़खड़ाती भारत की पारी को सहारा दिया था. वे चमिंडा वास की गेंद पर बोल्ड हुए. संगकारा का शतक कुमार संगकारा ने शतकीय पारी खेलकर एक समय संकट में फंसी श्रीलंका की टीम को उबारा था.
उन्होंने 128 रन बनाए और उन्हें इरफ़ान पठान ने कैच आउट करवाया. श्रीलंका के तीन खिलाड़ी जयसूर्या, जयवर्धने और कपूगेदरा रन आउट हुए. भारत की ओर से पहले ओवर में ही मुनाफ़ पटेल को सफलता मिली थी और उन्होंने दिलशान को विकेट के पीछे धोनी के हाथ कैच आउट करवाया. उन्होंने चार रन बनाए थे. इसके बाद जयसूर्या दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बिना खाता खोले रन आउट हो गए लेकिन उसके बाद कप्तान महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने पारी को संभाला. जयवर्धने 71 रन बनाकर रन आउट हुए और इसके तुंरत बाद कपूगेदरा एक रन बनाकर रन आउट हो गए. भारत की ओर से इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह को एक एक विकेट मिला. इसके पहले टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय किया था. टीम में बदलाव भारतीय टीम ने अपनी टीम में एक परिवर्तन किया था. श्रीसंत की जगह प्रवीण कुमार को टीम में शामिल किया था. श्रीलंका ने भी इशारा अमरसिंघे को नुवान कलूसेकरा के जगह टीम में शामिल किया था. भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में एक बार श्रीलंका से हार चुकी है. भारत के दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे और एक मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. तीन देशों की इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की टीम 17 अंकों के साथ सबसे ऊपर है. भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, प्रवीण कुमार और इरफ़ान पठान, मुनाफ़ पटेल श्रीलंका टीम महेला जयवर्धने (कप्तान), सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, चमारा सिल्वा, चमारा कपूगेदरा, इशारा अमरसिंघे, फ़रवीज़ महारूफ़, लसिथ मलिंगा, मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास |
इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया ने मैच 50 रनों से जीता17 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन से ख़फ़ा हैं धोनी17 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया दूसरी तरह के 'खेल' से थके पोंटिंगः गिलक्रिस्ट16 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया अपने आप से जूझ रहे हैं युवराज15 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया पर्थ में ऑस्ट्रेलिया 63 रनों से जीता15 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया गाली गलौज पर पूर्ण पाबंदी की मांग14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया पोंटिंग आईपीएल को लेकर चिंतित14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया मुझे मेरी पेंशन लौटाओ:कपिल14 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||