|
शोएब की क़ानूनी कार्रवाई की धमकी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शोएब मलिक ने कथित शादी के मामले में एक भारतीय परिवार के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है. हैदराबाद में रहने वाले एक भारतीय मुस्लिम परिवार ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2002 में उनकी बेटी आयशा सिद्दीक़ी से टेलीफ़ोन के ज़रिए शादी की थी. भारतीय परिवार का कहना है कि दो महीनों तक चले प्रेम संबंधों के बाद जून 2002 में उन दोनों की शादी हुई थी जिसके दोनों पक्ष गवाह हैं. वर्ष 2005 में ये संबंध सार्वजनिक हुए थे. 'संबंध 2005 में ही ख़त्म' लेकिन अब ये संबंध इतने कटु हो गए हैं कि दोनों ही पक्ष क़ानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं. लाहौर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मलिक ने कहा, "जब उन्होंने कहा कि वो एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार से संबंध रखती हैं और उन्होंने अपनी तस्वीरें मुझे भेजी तो मैं शादी का इच्छुक था." मलिक ने कहा कि वे आयशा सिद्दीक़ी से टेलीफ़ोन पर बातचीत करते थे और इंटरनेट पर चैट भी करते रहे लेकिन कभी उनसे रूबरू मुलाक़ात नहीं हुई. मलिक ने कहा कि वर्ष 2005 में यह संबंध तब ख़त्म हो गया जब उन्हें पता चला कि जिस महिला की तस्वीर उनके पास है वो आयशा नहीं हैं. मलिक ने कहा, "मैंने आयशा नाम की किसी महिला के साथ निक़ाह नहीं किया है, यह मैं दावे के साथ कह सकता हूँ. मेरे ऊपर लगाए गए इस आरोप के लिए मैं भारत और पाकिस्तान में क़ानूनी कार्रवाई करूँगा." 'बेटी बीमार है' उधर आयशा के पिता का कहना है कि टेलीफ़ोन के ज़रिए हुई शादी को इस्लामी क़ानून मान्यता देता है. उन्होंने मलिक के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. उन्होंने भारत से छपने वाले अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया है कि जून 2002 में हुई शादी का सबूत उनके पास है जिसे मलिक को मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब से मलिक ने इस संबंध को ख़ारिज़ किया है तब से उनकी बेटी बीमार है और मलिक को उनकी बेटी को तलाक़ देना चाहिए. वर्ष 2005 में आयशा ने बीबीसी को बताया था कि उन दोनों की पहली मुलाक़ात वर्ष 2000 में दुबई में हुई थी. वो दुबई में अपने परिवार के साथ कुछ ख़रीददारी कर रही थी और शोएब मलिक वहाँ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सदस्य के रूप में खेलने आए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें प्यार का बिल्कुल अनोखा अंदाज़27 मार्च, 2005 | खेल की दुनिया टीवी पर बनते रिश्ते | भारत और पड़ोस ईमेल के ज़रिए सीटू को ठगा03 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस प्यार की डगर आसान नहीं...27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस यह इश्क़ नहीं आसाँ...21 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||